समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक बीएमपी जवान जख्मी हो गया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर अनुरूप टॉकीज के पास का है. जहां चार चक्का वाहन की टक्कर से बुलेट सवार बीएमपी जवान सड़क पर जख्मी होकर गिर गया. मौके पुलिस की 112 की टीम ने जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां आपातकालीन वार्ड में प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद जख्मी जवान को पीएमसीएच रेफर किया गया है.
पढ़ें-Accident in Lakhisarai: कैदी पुलिस वाहन और ट्रक में भीषण टक्कर, दो कैदी और दो पुलिसकर्मी जख्मी
जवान बीएमपी 16 में कार्यरत: जानकारी के अनुसार सिवान जिले के रहने वाले सत्येंद्र नारायण पांडे समस्तीपुर बीएमपी 16 में कार्यरत हैं. वह आज बाजार से काम करने के बाद बुलेट से अपने कैंप जितवारपुर जा रहे थे. जब वो अनुरूप टॉकीज के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे चार चक्का वाहन के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में बीएमपी जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जख्मी जवान को पुलिस वाहन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
जवान को किया पीएमसीएच रेफर: सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर के द्वारा इलाज शुरू किया गया. वहां तैनात डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जख्मी जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं इस घटना की सूचना 112 पुलिस टीम के द्वारा उनके परिजनों को दे दी गई है. बीएमपी जवान के अन्य सहकर्मियों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से पीएमसीएच ले जाया गया है.
"जख्मी जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. बीएमपी जवान के अन्य सहकर्मियों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से पीएमसीएच ले जाया गया है."-डॉक्टर