समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा नगर मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चाइनीस सामानों के बहिष्कार को लेकर शहर में जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चाइनीज निर्मित सामानों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि चीन और भारत के बीच चल रहे विवाद को लेकर देश में जगह-जगह प्रदर्शन जारी है. भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे. जिसे लेकर आक्रोशित देशवासी जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं.
चाइनीज सामान को लेकर विरोध
रोसड़ा में भाजपा कार्यकर्ता लगातार लोगों से चाइनीज सामान के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं. चीन की कायराना हरकत से लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. चाइनीज सामान के बहिष्कार के लिए शहर में निकाला गया, जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए सिनेमा चौक पहुंचा. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीनी सामानों का दहन किया. इस दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय से पूरा शहर गूंज उठा.
चाइनीज सामान के बहिष्कार की अपील
प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश झा ने कहा कि आजादी के बाद से ही चीनियों की ओर से भारत के भू-भाग को हड़पने की कोशिश की जा रही है. अब इसे भारतवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे. चाइनीज सामानों का बहिष्कार कर भारत में बनने वाले सामानों का उपयोग करते हुए भारत को आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया.