समस्तीपुर: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी ने मंदिरों में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है. इसके तहत बिहार के हर जिलों में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता द्वारा मंदिरों की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है. इस बार यह अभियान बिहार के समस्तीपुर में चलाया गया है.
मठ मंदिरों में सफाई रखने की अपील: दरअसल, 22 जनवरी अयोध्या में भगवान रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. इस मौके पर बीजेपी द्वारा हर घर में दीपावली मनाने और मठ मंदिरों में सफाई स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में समस्तीपुर नगर के श्री शिव दुर्गा मंदिर बहादुरपुर परिसर में स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई की गई.
यह देशवाशियों के लिए गर्व का मौका: इस अभियान का नेतृत्व बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल कर रहे थे. जहां जिला भाजपा के कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि यह देशवाशियों के लिए गर्व का मौका है. वहीं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह पूरी तरह से फ्यूज बल्ब है. कांग्रेस बीते 20 वर्षों से उन्हें जलाने में लगी है.
"वर्तमान में वैसे तो कई धर्म है, लेकिन आज से हजारों वर्ष पहले सिर्फ एक ही धर्म था, सनातन धर्म. हमे अपने धर्म पर गर्व है." - संजय जायसवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
भाजपा का मंदिर स्वच्छता अभियान: बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होना है. इसको लेकर बिहार बीजेपी पूरी तैयारी में जुटी है. भाजपा के कार्यकर्ता और नेता मंदिर स्वच्छता अभियान में लग चुके हैं. अभियान के पहले दिन सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार के 45 हजार गांव में लाखों मंदिर हैं, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक सफाई अभियान चलाएंगी.
इसे भी पढ़े- पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर पर बोले सम्राट चौधरी- 'कांग्रेस पार्टी हिंदू और सनातन विरोधी है'