समस्तीपुरः जिले में लगातार शीतलहर के कारण ठंड कहर बरसा रही है. वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे हो गया है. सर्द रातों में ठंड से ठिठुरते मजबूर लोग भगवान भरोसे हैं. प्रशासन ने अभी तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की है.
ठंड से ठिठुर रहे लोग नहीं हुई कोई व्यवस्था
जिले में सर्द रात व चारों तरफ कोहरे का कहर दिख रहा है. सामान्य से कई डिग्री नीचे तापमान में खुले आसमान के नीचे जीने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वैसे मौसम की मार से मजूबर लोगों को बचाने के लिए सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था किये जाने के लिए सरकार ने कहा है. लेकिन विडंबना देखिए कि जिला मुख्यालय के किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अब तक अलाव का इंतजाम नहीं किया गया है. चाहे वह बस स्टैंड हो, रेलवे स्टेशन हो या फिर रिक्शा पड़ाव. मजबूरी में तमाम जगहों पर ठंड से हलकान लोग घास-फूस जला ठंड का सामना कर रहे हैं.
प्रशासन का दावा अब जलाया जाएगा अलाव
आखिर प्रशासन इसको लेकर इतना गैर जिम्मेदार क्यों है ? जबकि पूरा जिला भीषण शीतलहर के चपेट में है लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं. अलाव को लेकर समस्तीपुर नगर परिषद प्रशासन से जब सवाल पूछा गया तो परिषद के सभापति ने कहा कि जल्द ही अलाव का इंतजाम किया जाएगा.