समस्तीपुर: समस्तीपुर लोकसभा सीट पर आगामी 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. उपचुनाव का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. चुनावी माहौल और दिलचस्प होता दिख रहा है. एक ओर यहां दो राष्ट्रीय पार्टी के घटक दल अपनी जीत को लेकर पूरी ताकत झोंक रहे हैं. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार अनामिका पासवान ने भी चुनावी मैदान में अपनी अनोखे अंदाज से मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने के लिए आकर्षित कर रही हैं.
जनहित से जुड़े मुद्दे गायब
बिहार की सियासत में खास असर डालने वाली कर्पूरी की जन्म और कर्म भूमि रही समस्तीपुर में एक बार फिर सियासी संग्राम छिड़ा है. उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने के लिए साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपना रहे हैं. एक-दूसरे को पटकनी देने के इस जोरों आजमाइश में इस उपचुनाव में जनहित से जुड़े मुद्दे गायब नजर आ रहा है.
मोदी सुनामी का कम होगा असर?
उपचुनाव में अपनी जीत को लेकर प्रमुख गठबंधन समेत सभी सियासी दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. विपक्ष का मानना है कि इस उपचुनाव में मोदी सुनामी का असर कम होगा. स्थानीय मुद्दे और स्थानीय नेता के नाम पर जनता मतदान करेगी. यही वजह है कि महागठबंधन इस सीट पर स्थानीय सांसद का मुद्दा जोर-शोर से उठ रहा है. वहीं एनडीए और महागठबंधन के बीच हो रहे इस सीधी मुकाबले में अन्य कई दलों ने भी दस्तक दी है. हम से अलग होकर निर्दलीय प्रत्याशी अनामिका पासवान भी इस सीट पर दो-दो हाथ करने को तैयार है.
अपनी-अपनी जीत का दावा
उपचुनाव की जीत को लेकर सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. खास अंदाज में प्रचार करने को लेकर सुर्खियां में आई अनामिका पासवान का दावा है कि लोकतंत्र में वह राजतंत्र को परास्त करेंगी. वहीं, महागठबंधन और अन्य विरोधी दलों के दावे से उलट एनडीए प्रत्याशी प्रिंस राज की जीत का दम भरते हुए सांसद और लोजपा के वरिष्ठ नेता पशुपति पारस ने कहा कि इस चुनाव में जीत नहीं जीत का अंतर रिकॉर्ड बनने वाला है. प्रिंस राज का नाम गिनीज बुक में नाम दर्ज करने की बात कही. वहीं, राजद नेता राकेश ठाकुर का कहना है की समस्तीपुर उपचुनाव में महागठबंधन की बयार है. चहुओर समाजवाद चहुओर समाजिक सद्भाव और चहुओर भाईचारा का प्रतीक जो महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम जी की लहर चल रही है.
बरहाल जीत और हार के दावे तो 23 अक्टूबर को साफ होंगे. लेकिन जिस प्रकार से सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत की दावा कर रहें है. उपचुनाव का जंग आगे और दिलचस्प होने वाला है.