समस्तीपुर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस वायरस का खौफ इतना बढ़ गया है कि एक व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलने पर पूरे परिवार को ही आइसोलेशन में भर्ती कर लिया जा रहा है. ताजा मामले में दुबई से लौटे मैकेनिक राहुल सहनी को कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर उनके पूरे परिवार को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस
दरअसल, राहुल सहनी कुछ दिनों पहले ही दुबई से लौटे हैं. जांच के बाद उनमें कोरोना के कुछ लक्षण पाए गए. इसके बाद उन्हें कोरोना संदिग्ध मानकर अस्पताल में भर्ती करा लिया गया. यही नहीं उनके पूरे परिवार को भी आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसमें रीना देवी अनु तनु निधि शांतनु अंश, राहुल सहनी, नीलम, देवी शामिल हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस है. कोरोना वायरस के लक्षण और उसके बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के तरफ कुछ स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं.
![samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6390456_corona.jpg)
लोगों को दिया जा रहा संदेश
इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के विभिन्न ग्रुपो में भी लोगों के बीच संदेश दिया जा रहा है. कोरोना वायरस का लक्षण मिलने की वजह से लोगों में हड़कंप मच गया है. लोगों को पूरी तरह से सतर्क रहने को कहा गया ताकि इस बीमारी के चपेट में ना आ सके.
इसको लेकर सदर अस्पताल परिसर में एक आइसोलेशन वार्ड बनाकर सभी चीजों से सुसज्जित कर दिया गया है. ताकि ऐसे मरीज को इस वार्ड में रखकर विधिवत उसका इलाज किया जा सके. जिसका इंचार्ज डॉ नागमणि राज को बनाया गया है.
काउंसलिंग कर लोगों को किया जा रहा जागरूक
वहीं, अस्पताल के कर्मचारियों को तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाया गया है. डॉ नागमणि राज ने बताया की मोहिउद्दीननगर के रहेपुर गांव बाहर से आये अन्य परिवारों को भी काउंसलिंग के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जिसे ऑब्जरवेशन में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और काउंसलिंग की जा रही है. साथ ही उन्होंने जिले के लोगों से अपील किया है कि ऐसे मरीज कहीं दिखाई पड़ते हैं तो उनसे दूर रहें और अपना बचाव करें. वहीं दूसरी और जिला प्रशासन से निर्देश मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रदद् कर दी गयी है.