समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में जमीन निबंधन कराने वाले लोगों को घर से रजिस्ट्री कार्यालय तक निःशुल्क बस से लाने के लिए 'रजिस्ट्री शटल' योजना (Registry Shuttle Bus service plan) की शुरुआत हुई है. सोमवार को यह बस सेवा लाभुकों के लिए शुरू किया गया. उद्घाटन के दूसरे दिन यानी मंगलवार को ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. रजिस्ट्री कार्यालय आ रही यह बस मगरदही घाट के लक्ष्मी टॉकीज के सामने अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.
यह भी पढ़ें: मधेपुरा से पंजाब जा रही मजदूरों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोगों की मौत, 30 घायल
हादसे में सभी यात्री सुरक्षित: जब बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरायी तो उस समय बस में कई यात्री सवार थे. हालांकि, हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित बच गए. डिवाइडर पर बस चढ़ जाने के कारण थोड़ा नुकसान हुआ है. बस की रिपेयरिंग के बाद फिर से सेवा शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में बरातियों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, कई घायल
दलाल से बचाने के लिए बस सेवा: इस बस सेवा को शुरू करने का उद्देश्य जमीन खरीब-बिक्री करने वाले लाभुकों को दलालों से बचाना है, जो जमीन की खरीद-बिक्री में मोटी रकम वसूल करते हैं. ऐसे में रजिस्ट्री शटल निःशुल्क बस सेवा शुरू की है. बस पर लाभुक सीधे रिजस्ट्री कार्यालय पहुंचते हैं, जहां ऑनलाइन रजिस्ट्री की जाती है.