समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौक के पास एक ट्रैक्टर ने ऑटो को जोड़दार टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटों चालक समेत आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां 3 लोगों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, ऑटो मथुरापुर घाट से कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमललपुर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान गोपालपुर चौक पर यात्री बिठाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो चालक सहित आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना सभी घायलों के परिजनों के साथ कल्याणपुर पुलिस दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. इसके अलावा पुलिस ने क्षतिग्रस्त टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.