समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ी गांव में अनियंत्रित स्कॉर्पियो से कुचलकर 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक भरवाड़ी गांव निवासी जितेंद्र सदा का 8 साल का बेटा अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था. इसी दौरान संकीर्ण रास्ते से तेज रफ्तार में निकले स्कॉर्पियो ने बच्चे को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इस दौरान ग्रामीणों ने इसकी सूचना रोसड़ा थाना पुलिस को भी दी.
शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया
जानकारी मिलते ही दल बल के साथ पहुंचे रोसड़ा थाना के एसआई अरुण पटेल ने भीड़ को हटाया. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे को रौंदकर भागने वाला वाहन हसनपुर थाना क्षेत्र के परोड़िया गांव का है. ग्रामीणों ने गाड़ी की फोटो भी खींच ली थी. ये सभी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. वहीं जांच करने पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.