समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी के हजपुरवा पंचायत अंतर्गत बख्तियारपुर मटियारा चौक के समीप दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई. पेट्रोल छिड़ककर दुकान में आग लगाने की कोशिश की गयी. मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आगजनी में 4 लोग घायल हुए हैं.
बताया जाता है कि बैजू साह का पुत्र अर्जुन कुमार साह (30) पटियाला चौक स्थित अपनी कपड़े की दुकान पर था. उसी दौरान दूसरे पक्ष के करीब पांच लोग वहां पहुंचे और अर्जुन के साथ मारपीट की. पेट्रोल छिड़ककर उसकी दुकान में आग लगाने की कोशिश की गयी. इसमें विद्यानंद महतो नाम का व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में जमीन विवाद में चली गोली, एक की मौत दूसरा जख्मी
पहले से चला आ रहा है विवाद
विद्यानंद को बचाने गए उसके तीन भाई भी आग की चपेट में आने से झुलस गए. सभी को इलाज के लिए पूसा के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक ने विद्यानंद महतो को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के कृष्णा मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है.
1 कट्ठा 3 धूर जमीन के लिए है विवाद
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में 1 कट्ठा 3 धूर जमीन के लिए वर्ष 2001 से विवाद चला आ रहा है. इसे लेकर हाईकोर्ट में मामला चल रहा है. दोनों पक्षों में मंगलवार को विवाद काफी बढ़ गया जिसमें मारपीट व आगजनी की घटना हुई.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर चकमेहसी, कल्याणपुर एवं पूसा थाने से पुलिस बल पहुंचा. इंस्पेक्टर कुमार बृजेश मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की छानबीन की. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि दोनों पक्ष में पूर्व से जमीन को लेकर विवाद है.
ये भी पढ़ें- कटिहार : जमीन विवाद में रिश्तों का कत्ल, भाई ने पीट-पीटकर मार डाला
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद शांति व्यवस्था को लेकर चकमेहसी एवं कल्याणपुर थाने के पुलिस कर्मी मौके पर कैंप कर रहे हैं.