समस्तीपुर: जिले में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता दा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 4100 के पार चला गया है. वहीं राहत की खबर यह सामने आई है कि जिले में एक्टिव कंटेनमेंट जोन खत्म कर दिया गया है. वहीं सोमवार को 41 नए मरीज पाए गए हैं.
कंटेनमेंट जोन को किया गया खत्म
जिले में कोरोना संक्रमण के अचानक बढ़े मामले में बीच यहां करीब 60 से अधिक एक्टिव कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे. लेकिन राहत की बात यह है कि लगभग सभी एक्टिव कंटेनमेंट जोन को खत्म कर दिया गया है. जिले में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,100 पहुंच गया है.
41 लोग पाए गए पॉजिटिव
जिले में सोमवार को 41 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसमें से अब तक 3,843 लोग पूरे तरीके से ठीक हो चुके है. गौरतलब है कि जिले के लगभग सभी ब्लॉक में लगातार जांच का दायरा बढ़ाया गया है. वहीं सड़कों पर बढ़ी भीड़ और कोविड -19 से जुड़े प्रोटोकॉल को लेकर बढ़ती लापरवाही के कारण रफ्तार फिर खतरनाक हो सकता है.