समस्तीपुर(विभूतिपुर): भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से सोमवार को 1 लाख 64 हजार रुपये लूट कर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया. बताया जा रहा है कि कापन में सीएसपी संचालक रविंद्र कुमार नरहन बैंक से पैसा निकालकर सीएसपी केंद्र पर आ रहे थे. तभी बाइक पर सवार हथियार से लैस अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हे रोक दिया और धक्का-मुक्की कर 1 लाख 64 हजार रुपये छीनकर भाग गए.
सीएसपी संचालक से लूट
सीएसपी संचालक ने तत्काल इसकी सूचना विभूतिपुर थाने को दी. हरकत में आई पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर अपराधी को पकड़ने के पुलिस की ड्यूटी लगा दी. लूट की घटना आमजन में भी फैल गई तभी ग्रामीणों ने अपराधी का पीछाकर दो को संस्कृत विद्यालय खड़ियाही चोर के पास पकड़ लिया. विभूतिपुर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ वहा पहुंचकर दोनों अपराधियों को अपने कब्जे में ले लिया. इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों और पुलिस बल के बीच भी झड़प हो गई. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
पूछताछ में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कृष्णचंद्र भारती, एसआई विषद विश्वास पहुंचे. जिन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर और रोसड़ा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार पीड़ित और अपराधी से सघन पूछताछ करने में जुटे हुए हैं. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक अपाचे बाइक बरामद की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक और अपराधियों की पहचान पीड़ित संचालक की ओर से कर ली गई है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी और लूट की राशि की बरामदगी को लेकर पुलिस सघन छापामारी कर रही है.