समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी लूटपाट को अंजाम दिया है. हथियारबंद अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) शाखा से 16 लाख रुपये (16lakhs loot) लूट कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार खुद बैंक पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये हैं.
ये भी पढ़ें : ग्राहक और वरीय पदाधिकारी बनकर बैंक में आये अपराधी, सोना और नकदी लूटे, एसएसपी ने कहा मामला संदेहास्पद है
जानकारी के मुताबिक शनिवार को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलोथ बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में अपराधियों ने पिस्टल के बल पर करंसी चेस्ट खुलवा कर 16 लाख लूट कर फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी मानव सिंह ढिल्लो, डीएसपी प्रीतीश कुमार और दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार अपने दल बल के साथ बैंक पहुंचकर बैंक कर्मियों से पूछताछ कर बैंक में लगे सीसीटीवी खंगालने में जुट गए.
वहीं बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि आधे दर्जन की संख्या में नकाबपोश अपराधी हाथ में पिस्टल लेकर बैंक में घुस गए. सभी कर्मी एवं ग्राहक को अपने बल पर बंधक बनाकर करंसी चेस्ट में रखे 16 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. वहीं शाखा प्रबंधक की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं आईजी अजिताभ कुमार ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ को लेकर नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें : ये भी पढ़ें- ये बिहार है! कनपट्टी पर सटाया पिस्टल और लूट लिये 10 लाख