समस्तीपुर: जिले में लूटपाट और चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला विद्यापति थाना क्षेत्र से है, जहां बालू गिट्टी व्यवसायी से 10 लाख रूपये लूट लिए गए. बताया जा रहा है कि कारोबारी रात में दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों की संख्या 6 बताई गई है.
दरअसल बालू कारोबारी दुकान बंद कर विद्यापति नगर से लौट रहा था. तभी मिर्जापुर लीची बगीचा के पास घात लगाए अपराधियों ने उसे को रोका. अपराधी दो बाइक पर कुल छह की संख्या में थे. इन्होंने हथियार के बल पर लूटपाट की. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया और गिरफ्तारी की मांग की है.
आक्रोशित लोग उतरे सड़क पर
सुबह जब स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली. तो सब अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर उतर आए, और जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सारे प्रयास विफल रहे. बाद में दलसिंह सराय के डीएसपी कुंदन कुमार को बुला कर मामले को शांत कराया गया. उन्होंने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है.
क्या कहता है प्रशासन
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस घटना मे शामिल अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होने कहा कि कारोबारियों की सुरक्षा के लिए बाजार में पुलिस दल गश्त लगाएगी.