सहरसा: जिले में सड़क दुर्घटना लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले पांच दिनों में चार लोगों की मौत वाहनों की ठोकर से हो चुकी है. हर दुर्घटना के बाद लोग उग्र प्रदर्शन करते हैं. ताजा मामला है कहरा कुटी के पास का जहां सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बस में तोड़फोड़ किया. इस प्रर्दशन से करीब तीन घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा.
बस से उतरते वक्त हुआ हादसा
बताया जाता है कि बस पर सवार युवक सुपौल से सहरसा की ओर आ रहा था. जब बस सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के पास पहुंची, तो युवक बस से नीचे उतरने लगा. इसी दौरान युवक बस की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बता दें कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने किसी तरह से उग्र भीड़ को समझाया और शांत करवाया. इसके बाद सड़क से जाम को खत्म किया गया और परिचालन बहाल किया गया.
पांच दिनों में चार लोगों की मौत
जिले में बीते पांच दिनों में चार लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. पहली घटना सोमवार को बुलआहा पुल के पास घटित हुई. जहां, बस की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई. दूसरी, सौरबाजार थाना क्षेत्र में दो दिन पहले बस की ठोकर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि तीन दिन पहले सिहौल के समीप साइकिल सवार एक युवक की मौत ट्रैक्टर की ठोकर लगने से हो गई थी. इन सभी घटना के बाद मृतक के परिजनों के द्वारा मुआवजा और अन्य मांगों को लेकर सड़क जाम किया गया. वहीं, थानाध्यक्ष ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाता है. इसके लिए हंगामा करने की जरूरत नहीं है.