सहरसाः बिहार के सहरसा सदर थाना क्षेत्र (Saharsa Sadar Police Station)अंतर्गत पड़बनिया होल्ट के पास रेलवे ट्रैक के किनारे 30 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी (Woman Dead Body Found In Saharsa ) फैल गयी. महिला का शरीर और धर अलग-अलग था. मृत महिला की पहचान स्थानीय धमसैना निवासी संतोष शर्मा की पत्नी शामू देवी के रूप में की गई है. मृत महिला के भाई दिनेश शर्मा ने उसके पति संतोष शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है. मृत महिला के बच्चों के अनुसार पहले उनके पिताजी ने उनकी मां को पीछे से बांधकर पिटाई की. उनके बाद उनको सुबह में कहीं ले जाकर मार दिया.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर में महिला की दर्दनाक मौत, मायके वालों का आरोप- जिंदा जलाकर मार डाला
"रेलवे ट्रेक पर शव मिला था. महिला के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों का बयान लिया जा रहा है. जांच के बाद पता चलेगा मामले का सच क्या है. अरुण कुमार,एएसआई
पहले भी पति कर चुका था हत्या का प्रयासः शामू देवी की मां मनिया मसोमात ने बताया की उनके बेटी के साथ उनका दामाद अक्सर बेटी के साथ मारपीट करता रहता था. उन्होंने बताया कि 20 वर्ष पहले शामू की शादी धमसैना निवासी संतोष शर्मा से हुई थी. संतोष शर्मा भाई में अकेले था और मजदूरी का काम किया करता था. शामू देवी की मां ने बताया कि शुरू के समय में जब मेरी बेटी को बच्चा नहीं हआ था तो उस समय भी गाली-गलौज और मारपीट करता था. एक बार पहले जहर देकर भी हत्या का प्रयास किया गया था. एक बार और उससे अमानवीय तरीके से पीटा गया था, उस बार भी वह बच गई. बाद में उस तीन बच्चे हुए. मां की मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पढ़ें-मोतिहारी में जलती चिता से विवाहिता का अधजला शव बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप