सहरसा: बिहार के सहरसा में जमीन विवाद में हत्याओं का सिलसिला (Murder in land dispute in Saharsa) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहत गांव वार्ड नंबर 12 का है. जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के लोगों ने एक 60 वर्षीय महिला की गर्दन मरोड़ कर जमीन पर पटक दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Saharsa News: साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा अचानक हुई गायब, सड़क जाम कर परिजनों ने किया हंगामा
जमीन विवाद में मारपीट: मृत महिला की पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहत गांव वार्ड नं 12 की अकलिया देवी के रूप में की गई है. बुधवार को छोटेलाल रति लाल, सुरेश, दिलखुश अपने और सहयोगियों के साथ मिलकर मृतका के जमीन पर रखे जलावन की लकड़ी को हटाने लगे और घर को तोड़ने लगे. जब अकलिया देवी और उनके पति पारसमणि शर्मा ने विरोध किया तो मारपीट होने लगी. आरोप है कि जमीन पर पटकने से अकलिया देवी के सिर में चोट लग गई. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
"जमीन विवाद में महिला की मौत की जानकारी मिली है. अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस जांच कर रही है. घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी."- राजेश कुमार, थानाध्य्क्ष, सौरबाजार
"मेरे बच्चे पंजाब में रहकर मजदूरी करते हैं. घर पर हम दोनों अकेले ही थे. उसी समय 15 आदमी मेरे घर पर आये और मेरी जमीन पर रखा हुआ जलावन की लकड़ी को हटाकर घर को तोड़ने लगे. जब इसका विरोध किया तो गर्दन पकड़कर जमीन पर पटक दिया. जिससे मेरी पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी." -पारसमणि शर्मा, मृतका के पति