सहरसा: बिहार में भूमि विवाद (Land Dispute In Bihar) में आए दिन लोगों के खून बहाए जाते हैं. जमीन के टुकड़े के लिए लोग एक दूसरे के खून के प्यासे बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सहरसा के कबीरा गांव (Kabira Village) में सामने आया है. जहां भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिसमें से एक बुजुर्ग व्यक्ति की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. वहीं दो अन्य व्यक्ति घायल है जिसे इलाज के लिए सलखुआ स्वास्थ्य केंद्र (Salkhua Health Center) में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- नवादा में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव के दौरान दो गुटों में मारपीट, एक सिपाही घायल
घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के कबीरा गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान 60 वर्षीय गांगो साह के रूप में की गई है जो कबीरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल गांगो शाह और दिनेश शाह के बीच तकरीबन पांच वर्ष पूर्व से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. बरसों पुराने इस विवाद को सुलझाने के लिए रविवार को एक पंचायत बुलाई गई. कबीरा गांव में पंचायत की गई ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मामले को निपटाया जा सके. लेकिन दूसरा पक्ष तो किसी और ही चीज की फिराक में था.
पंचायत समाप्त होने के उपरांत घर जाने के क्रम में दिनेश शाह अपने लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडे व लोहे की रॉड से गांगो शाह और उसके दो अन्य लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. इन लोगों की बुरी तरह से जमकर पिटाई कर दी गई. इस दौरान गांगो शाह बुरी तरह घायल हो गए. हल्के उपचार के बाद घायल गांगो शाह को परिजनों के द्वारा सलखुआ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 36 वर्षीय किशोर साह और रविन्दर साह घायल हैं जिसे इलाज के लिए सलखुआ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, पुलिस के सामने लहराए तीर-कमान और बरछा
यह भी पढ़ें- पूर्णिया के बायसी में बवाल... उग्र भीड़ ने महादलितों के घर में लगाई आग... पूर्व चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या