ETV Bharat / state

'बॉलीवुड के माही' ने जब लगाए थे चौके-छक्के, कहा था- 'शहर छोटे-बड़े नहीं होते, सपने बड़े होने चाहिए' - ईटीवी न्यूज

आज बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन है. जब वे आखिरी बार बिहार आए थे तो उस समय अपने भइया-भाभी से मिलने सहरसा भी गए थे. जहां उन्होंने अपनी मां की मन्नत पूरी करने के लिए कुल देवी की पूजा की थी और फिर क्रिकेट खेला था. पढ़ें पूरी खबर..

Sushant Singh Rajput played cricket in Saharsa
Sushant Singh Rajput played cricket in Saharsa
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 9:34 AM IST

Updated : Jan 21, 2022, 11:12 AM IST

पटना: दिवंगत बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बिहार के सहरसावासियों के दिलों में इस तरह बसे हैं कि आज भी वहां के लोग कहते हैं कि बॉलीवुड के धोनी कल ही आए थे. दरअसल, सहरसा में क्रिकेट खेलते हुए सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो आज भी लोगों के मोबाइल फोन में है. उनके साथ ली गई सेल्फी आज भी लोगों ने अपने पास संभाल कर रखा है, जो लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर दिख जाएंगे. सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में हुआ था. सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन को लेकर सहरसावासी भावुक हो उठते हैं.

यह भी पढ़ें - SSR Birth Anniversary: कम उम्र में खूब कमाई शोहरत लेकिन बहुत जल्द हार गए जिंदगी की जंग

सुशांत सिंह राजपूत आखिरी बार 13 मई 2019 को सहरसा स्थित अपने गांव आये थे. यहां उन्होंने कुल देवी की पूजा की थी. इसके बाद वे सीधे गांव में क्रिकेट खेल रहे युवाओं के पास पहुंच गए थे और उनके साथ क्रिकेट खलने लगे थे. अभिनेता सुशांत को अपनी आंखों से क्रिकेट खेलता देखने के लिए आसपास के कई गांवों के लोग वहां पहुंच गए थे. उनका अंदाज बिल्कुल धोनी की तरह ही था. डाउन टू अर्थ सुशांत देसी अंदाज में क्रिकेट खेल रहे थे. बार-बार वे गेंद को हवा में दूर तक हिट कर रहे थे. गर्मी ज्यादा थी तो पसीना भी आ रहा था लिहाजा वे अपनी टीशर्ट की अस्तीनों को भी ऊपर करते हुए क्रिकेट खेल रहे थे. इन सभी यादों को संजोये हुए सहरसावासी उनके जन्मदिन पर भावुक हो उठते हैं.

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सहरसा में अपने भाई और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू और भाभी नूतन सिंह के घर पहुंचे थे. नीरज कुमार बबलू अभी बिहार सरकार में मंत्री हैं. बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुके दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने कुलदेवी की पूजा की और अपनी मां की मन्नत पूरी की थी. इसके बाद मीडिया और गांव वालों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई थी. उन्होंने उस वक्त मीडिया को जो बयान दिया था, उसे सुनने पर आज भी आंखें नम हो जाती हैं. अपने फिल्मी करियर के बारे में बताते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था कि शहर छोटा या बड़ा नहीं होता. सपने पूरे करने की चाहत होनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि लगन ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है.

यह भी पढ़ें - SSR Birth Anniversary: जब घर की छत पर दोस्तों के साथ क्रिकेट खेला करते थे सुशांत सिंह राजपूत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: दिवंगत बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बिहार के सहरसावासियों के दिलों में इस तरह बसे हैं कि आज भी वहां के लोग कहते हैं कि बॉलीवुड के धोनी कल ही आए थे. दरअसल, सहरसा में क्रिकेट खेलते हुए सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो आज भी लोगों के मोबाइल फोन में है. उनके साथ ली गई सेल्फी आज भी लोगों ने अपने पास संभाल कर रखा है, जो लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर दिख जाएंगे. सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में हुआ था. सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन को लेकर सहरसावासी भावुक हो उठते हैं.

यह भी पढ़ें - SSR Birth Anniversary: कम उम्र में खूब कमाई शोहरत लेकिन बहुत जल्द हार गए जिंदगी की जंग

सुशांत सिंह राजपूत आखिरी बार 13 मई 2019 को सहरसा स्थित अपने गांव आये थे. यहां उन्होंने कुल देवी की पूजा की थी. इसके बाद वे सीधे गांव में क्रिकेट खेल रहे युवाओं के पास पहुंच गए थे और उनके साथ क्रिकेट खलने लगे थे. अभिनेता सुशांत को अपनी आंखों से क्रिकेट खेलता देखने के लिए आसपास के कई गांवों के लोग वहां पहुंच गए थे. उनका अंदाज बिल्कुल धोनी की तरह ही था. डाउन टू अर्थ सुशांत देसी अंदाज में क्रिकेट खेल रहे थे. बार-बार वे गेंद को हवा में दूर तक हिट कर रहे थे. गर्मी ज्यादा थी तो पसीना भी आ रहा था लिहाजा वे अपनी टीशर्ट की अस्तीनों को भी ऊपर करते हुए क्रिकेट खेल रहे थे. इन सभी यादों को संजोये हुए सहरसावासी उनके जन्मदिन पर भावुक हो उठते हैं.

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सहरसा में अपने भाई और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू और भाभी नूतन सिंह के घर पहुंचे थे. नीरज कुमार बबलू अभी बिहार सरकार में मंत्री हैं. बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुके दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने कुलदेवी की पूजा की और अपनी मां की मन्नत पूरी की थी. इसके बाद मीडिया और गांव वालों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई थी. उन्होंने उस वक्त मीडिया को जो बयान दिया था, उसे सुनने पर आज भी आंखें नम हो जाती हैं. अपने फिल्मी करियर के बारे में बताते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था कि शहर छोटा या बड़ा नहीं होता. सपने पूरे करने की चाहत होनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि लगन ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है.

यह भी पढ़ें - SSR Birth Anniversary: जब घर की छत पर दोस्तों के साथ क्रिकेट खेला करते थे सुशांत सिंह राजपूत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 21, 2022, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.