ETV Bharat / state

'डॉ भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति को तोड़ना लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं'

author img

By

Published : Sep 8, 2019, 2:51 AM IST

Updated : Sep 8, 2019, 4:12 AM IST

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि जिसने इस देश का संविधान बनाया, उस डॉ भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति को तोड़ना, लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है.

सहरसा

सहरसाः जिले में शनिवार को संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एक रैली का आयोजन किया गया. रैली का मकसद डॉ अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई और आंदोलन कर रहे लोगों पर हुए मुकदमा का विरोध करना था. इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि जिसने इस देश का संविधान बनाया, उस डॉ भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति को तोड़ना लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है.

सहरसा
रैली में मौजूद लोग

नई प्रतिमा बनाने की मांग
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन डॉ अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ी गई. लेकिन प्रशासन के तरफ से दोषियों पर अब तक कार्रवाई नहीं किया जा सका है. उल्टा पुलिस 21 अगस्त को मूर्ति तोड़ने का विरोध कर रहे लोगों पर मुकदमा कर दी है. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि अम्बेडकर की क्षतिग्रत प्रतिमा के स्थान पर उनकी नई प्रतिमा का निर्माण कराया जाए, मूर्ति तोड़ने वालों को पुलिस गिरफ्तार करे. साथ ही उसके विरोध में आंदोलन कर रहे लोगों पर हुए मुकदमा को वापस लेने की मांग करते हैं.

उदय नारायण चौधरी का बयान

डीएम के प्रतिनिधि सौंपा मांग पत्र

रैली के बाद इन मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने समाहरणालय जाकर डीएम के प्रतिनिधि को मांग पत्र भी सौंपा. इस मौके पर विधायक शिवचंद्र राम, विधायक अरुणकुमार, विधायक सह पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर, विधायक यदुवंश यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. 21 अगस्त को हुए आंदोलन के दौरान हुई अराजकता को देखते हुए प्रशासन ने समाहरणालय परिसर के आसपास आधी रात से ही धारा 144 लागू कर दिया था. साथ ही रैली के मद्देनजर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.

सहरसाः जिले में शनिवार को संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एक रैली का आयोजन किया गया. रैली का मकसद डॉ अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई और आंदोलन कर रहे लोगों पर हुए मुकदमा का विरोध करना था. इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि जिसने इस देश का संविधान बनाया, उस डॉ भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति को तोड़ना लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है.

सहरसा
रैली में मौजूद लोग

नई प्रतिमा बनाने की मांग
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन डॉ अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ी गई. लेकिन प्रशासन के तरफ से दोषियों पर अब तक कार्रवाई नहीं किया जा सका है. उल्टा पुलिस 21 अगस्त को मूर्ति तोड़ने का विरोध कर रहे लोगों पर मुकदमा कर दी है. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि अम्बेडकर की क्षतिग्रत प्रतिमा के स्थान पर उनकी नई प्रतिमा का निर्माण कराया जाए, मूर्ति तोड़ने वालों को पुलिस गिरफ्तार करे. साथ ही उसके विरोध में आंदोलन कर रहे लोगों पर हुए मुकदमा को वापस लेने की मांग करते हैं.

उदय नारायण चौधरी का बयान

डीएम के प्रतिनिधि सौंपा मांग पत्र

रैली के बाद इन मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने समाहरणालय जाकर डीएम के प्रतिनिधि को मांग पत्र भी सौंपा. इस मौके पर विधायक शिवचंद्र राम, विधायक अरुणकुमार, विधायक सह पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर, विधायक यदुवंश यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. 21 अगस्त को हुए आंदोलन के दौरान हुई अराजकता को देखते हुए प्रशासन ने समाहरणालय परिसर के आसपास आधी रात से ही धारा 144 लागू कर दिया था. साथ ही रैली के मद्देनजर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.

Intro:
बहुजन समाज को आज अपने ही समाज से खतरा है ।बहुजन समाज लोग खुद बहुजन समाज की प्रगति में बाधक है ।उक्त बातें राजद नेता सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी ने आज सहरसा में संविधान बचाओ बैनर तले राजद प्रायोजित बहुजन रैली को संबोधित करते हुये कहा।
Body:दरअसल सहरसा में गत 15 अगस्त को डॉ अम्बेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।उसके बाद विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त को प्रतिरोध मार्च निकाला था जिसमे भीम सेना सहित विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने शिरकत किया।उसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने अचानक समाहरणालय परिसर में घुस कर जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ किया।जिससे आक्रोशित प्रशासन ने वीडियो फुटेज के आधार पर कु लोगों पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर दिया।इन्ही सब मुद्दों को लेकर आज सहरसा स्थित स्टेडिय संविधान बचाओं बैनर तले राजद ने बहुजन महारैली का आयोजन किया जिसमे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,विधायक शिवचंद्र राम,विधायक अरुणकुमार,विधायक सह पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर सहित सुपौल जिले विधायक यदुवंश यादव ने शिकत किया ।इस रैली में राजद के अलावे महागठबंधन में शामिल अन्य पार्टी को आमंत्रीत किया गया था।रैली के मद्दे नजर प्रशासनिक तैयारी भी चाक चौबंद ऐसा कि परिंदा भी पर न मार सके । चारो ओर चौक चौराहों पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गयी थी।साथ ही समाहरणालय परिसर के अंदर व बाहर 144 धारा रात 12 बजे से किया लागू कर दिया गया है। सभा मे उम्मीद के अनुरूप भीड़ तो नही उमड़ी पर रैली अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ।रैली में वक्ताओं ने जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संविधान निर्माता डॉ अम्बेदकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किये जाने की निंदा की वहीं बीते 21 अगस्त को उग्र आंदोलन के दौरान समाहरणालय परिसर के कई कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना को लेकर स्थानीय थाना में मामला दर्ज होने पर अपना विरोध भी प्रकट किया।वहीं मौके पर मौजूद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी ने वार्ता के दौरान बताया कि आज की रैली का मुख्य उद्देश्य बीते दिनों डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने वालों पर अब तक कार्यवाई नही होने ,21अगस्त को हुये प्रतिरोध मार्च के दौरान प्रशासन के द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहद आंदोलन करने वाले लड़कों पर वेबजह मामला दर्ज करवा देने आदि मामलों को लेकर आज संविधान बचाओं बैनर तले राजद प्रयोनित बहुजन महारैली का आयोजन कर वर्तमान सरकार व प्रशासन की विफलता को उजागर करना था इन्होंने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नये प्रतिमा लगाने,क्षतिग्रस्त करने वालों पर शीघ्र कठोरतम कार्यवाई करने के अलावे 21 अगस्त वाले मामले में दर्ज मुकदमा वापस लेने आदि कई मांगे रखी गयी।बाद में इन मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल समाहरणालय परिसर में जाकर डीएम के प्रतिनिधि को एक मांग पत्र सौंपा।
Conclusion:सच मायने में आज राजद प्रायोजित बहुजन महारैली के माध्यम से राजद ने कोशी क्षेत्र में दलितों के बिखरे वोट बैंक को पुनः एकत्रित करने का एक कुत्सित प्रयास शुरू किया हैअब देखना लाजिमी होगा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले मामले के आधार पर कितना वोट एकत्रित कर पाते है।फिलवक्त सभी दल इसे मुद्दा बनाकर राजनीति तो शुरू कर दी है।
Last Updated : Sep 8, 2019, 4:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.