सहरसा: बिहार के सहरसा सदर अस्पताल परिसर में चोरी (Theft in Saharsa Sadar Hospital premises) की वारदात को चोर अंजाम दे रहा था, उसी समय उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया. घटना रविवार दोपहर की है जब परिसर में खड़े टेंपो से बैटरी चुरा रहे एक चोर पर सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड की नजर पड़ी. जिसके बाद वह उससे बैटरी खोलने पर सवाल पूछने लगा. चोर काफी घबड़ा गया और वहां से भागने लगा.
पढ़ें-सहरसा सदर अस्पताल पर उपद्रवियों का कब्जा, चोरी की घटना को दे रहे अंजाम
सुरक्षा गार्ड ने पकड़ा चोर: अस्पताल परिसर में मौजूद गार्ड के सवाल पूछने पर चोर बैटरी छोड़ अस्पताल से भागने लगा. जिसे सुरक्षा गार्ड द्वारा खदेड़ कर जिला स्कूल के पास पकड़ लिया गया. गिरफ्तार चोर स्थानीय गांधी पथ, अशोक सिनेमा रोड निवासी जय हिंद सहनी का पुत्र विकेश कुमार है. चोर को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में लगी टेंपो से बैटरी चुराते एक चोर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया है.
"सदर अस्पताल में लगी टेंपो से बैटरी चुराते हुए एक चोर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया किया है. चोर से पूछताछ की जा रही है. उसे आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेजा जाएगा."-सुधाकर कुमार, सदर थाना अध्यक्ष
पहले भी चोरी हुआ है अस्पताल से सामान: बता दें कि सदर अस्पताल में बीते 22 सितंबर को अस्पताल से पंखा चोरी कर ले जाते एक चोर को अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड ने पकड़ा था. पंखा के साथ पकड़ाये चोर की जानकारी अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय सदर थाना को दी गयी थी. चोरी के पंखे के साथ पकड़ाये चोर की तस्वीर भी सामने आई थी. लेकिन ना तो चोर के पकड़े जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ना ही अस्पताल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया.
पढ़ें-DM ने सहरसा सदर अस्पताल में मारा छापा, एम्बुलेंस के साथ दलाल को दबोचा, केस दर्ज