ETV Bharat / state

करवा चौथ पर गए थे ससुराल, घर से लाखों ले उड़े चोर - theft in saharsa

सहरसा में रेलवे कॉलोनी स्थित एक रेलवे अधिकारी के घर पर चोरों पर हाथ साफ कर दिया है. उक्त अधिकारी करवा चौथ पर सपरिवार ससुराल गए हुए थे. वापस लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी मिली. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में रेलवे अधिकारी के घर में चोरी
सहरसा में रेलवे अधिकारी के घर में चोरी
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 3:57 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के रेलवे कॉलोनी (Railway Colony) का है. जहां चोरों ने रेलवे कॉलोनी में दो घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना की सूचना पीड़ित रेल अधिकारी ने जीआरपी (GRP) और आरपीएफ को दी है.

ये भी पढ़ें:पटना में चोरी की गई ATM औरंगाबाद से बरामद, लुटेरों ने रुपये निकालकर नहर में फेंकी मशीन

जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. रेलवे क्वार्टर संख्या टी-6 बी में रहने वाले और स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शंटिंग मास्टर के रूप में नियुक्त पवन कुमार मंडल ने बताया कि वे बीते 23 अक्टूबर को करवा चौथ पर्व मनाने के लिए अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान में अपने ससुराल गए थे.

ससुराल से लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर के अंदर का सभी दरवाजे टूटे हुए हैं. भीतर जाकर देखा कि मुख्य द्वार के सहित सभी कमरों के दरवाजे टूटे हुए हैं. कमरे में रखा हुआ गोदरेज अस्त-व्यस्त था. कमरे में सभी सामान भी बिखरे पड़े थे. चोरों ने घर से जेवरात, नकदी समेत लाखों रुपये की चोरी की है.

वहीं, चोरों ने रेल अधिकारी के बगल के कमरा संख्या टी 6 में रह रहे पूर्व एसएस नीरज चंद्र के घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि वह अभी रेलवे की जॉब से छुट्टी लेकर कहीं रह रहे हैं. उन्होंने कमरा खाली नहीं किया है. घर की देखरेख के लिए उन्होंने कुछ लोगों को रखा है.

उन्होंने बताया कि उनके घर से लाखों के सामान की चोरी हुई है. जानकारी हासिल की जा रही है. वहीं घटना के संबंध में रेलवे पुलिस के थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना मामले की तहकीकात की जा रही है. चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें:पत्नी को चुनाव जिताने के लिए कर डाली करोड़ों की चोरी, बनवायी 7 गांवों में सड़कें

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के रेलवे कॉलोनी (Railway Colony) का है. जहां चोरों ने रेलवे कॉलोनी में दो घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना की सूचना पीड़ित रेल अधिकारी ने जीआरपी (GRP) और आरपीएफ को दी है.

ये भी पढ़ें:पटना में चोरी की गई ATM औरंगाबाद से बरामद, लुटेरों ने रुपये निकालकर नहर में फेंकी मशीन

जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. रेलवे क्वार्टर संख्या टी-6 बी में रहने वाले और स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शंटिंग मास्टर के रूप में नियुक्त पवन कुमार मंडल ने बताया कि वे बीते 23 अक्टूबर को करवा चौथ पर्व मनाने के लिए अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान में अपने ससुराल गए थे.

ससुराल से लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर के अंदर का सभी दरवाजे टूटे हुए हैं. भीतर जाकर देखा कि मुख्य द्वार के सहित सभी कमरों के दरवाजे टूटे हुए हैं. कमरे में रखा हुआ गोदरेज अस्त-व्यस्त था. कमरे में सभी सामान भी बिखरे पड़े थे. चोरों ने घर से जेवरात, नकदी समेत लाखों रुपये की चोरी की है.

वहीं, चोरों ने रेल अधिकारी के बगल के कमरा संख्या टी 6 में रह रहे पूर्व एसएस नीरज चंद्र के घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि वह अभी रेलवे की जॉब से छुट्टी लेकर कहीं रह रहे हैं. उन्होंने कमरा खाली नहीं किया है. घर की देखरेख के लिए उन्होंने कुछ लोगों को रखा है.

उन्होंने बताया कि उनके घर से लाखों के सामान की चोरी हुई है. जानकारी हासिल की जा रही है. वहीं घटना के संबंध में रेलवे पुलिस के थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना मामले की तहकीकात की जा रही है. चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें:पत्नी को चुनाव जिताने के लिए कर डाली करोड़ों की चोरी, बनवायी 7 गांवों में सड़कें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.