सहरसाः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले पर महाराष्ट्र सरकार और बिहार के नेताओं में बयानबाजी का दौर जारी है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने सुशांत के पिता पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद सुशांत के बड़े भाई व बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने पलटवार करते हुए कहा कि संजय राउत माफी मांगे नहीं तो वे उनपर एफआईआर दर्ज कराएंगे.
'सुशांत मामले पर पूरा देश एकजुट'
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि वे संजय राउत को एक अच्छे नेता के रूप मानते थे, लेकिन इन दिनों जो उनका फूहड़पन वाला बयान आ रहा है वह काफी शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि सुशांत का मामला एक संवेदनशील मामला है. यह किसी पार्टी या दल का मामला नहीं है, इसपर पूरा देश एकजुट है. ऐसे में संजय राउत जैसे नेता को जांच में सहयोग करना चाहिए.
'मानहानि का दावा'
बीजेपी विधायक ने कहा कि सुशांत के पिता के बारे में इस तरह का बयान आना काफी शर्मनाक व दिल पर चोट लगने वाला है. उन्होंने कहा कि शिवसेना सांसद को अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिये, नहीं तो हम उनपर मानहानि का दावा करके एफआईआर दर्ज करवाएंगे.
संजय राउत का बयान
शिवसेना सांसद ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि सुशांत के पिता ने दो शादी की थी. जिससे अभिनेता अपने पिता से नाराज थे. बता दें कि एक्टर के मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई थी, इसपर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है.