सहरसा: जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़ैया ओपी क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई है. इस घटना में सुभाष यादव के पुत्र मौसम यादव की मौत हो गई है. वहीं, एक अन्य जख्मी है. सहरसा एसपी लिपि सिंह ने मौसम यादव के मौत की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें - भागलपुरः अपराधियों ने की 10 राउंड फायरिंग, गांव में दहशत का माहौल
कुख्यात मौसम यादव की मौत
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, सलखुआ थाना क्षेत्र के चिड़ैया ओपी क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर के समीप रविवार शाम हुई गोलीबारी में कुख्यात मौसम यादव की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, इस गोलीबारी में एक अन्य साथी के जख्मी होने की खबर आ रही है. जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर की जा रही है.
पुलिस प्रशासन में हड़कंप
वहीं, गोलीबारी की घटना की सूचना पर सहरसा पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर सहरसा एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर चिड़ैया ओपी प्रभारी फहीम उल्लाह पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें - कटिहार में अपराधियों ने दिन-दहाड़े NH-31 पर ठेकेदार को गोलियों से भूना, मौत
पूरे मामले पर एसपी लिपि सिंह ने बताया कि मौसम यादव व दूसरे गुट में गोलीबारी की बात सामने आ रही है. कुख्यात मौसम यादव की गोली लगने से मौत की सूचना है. पुलिस नजर बनाए हुए हैं.