सहरसा: जिले के स्टेडियम परिसर स्थित खेल भवन में मास्टर ट्रेनरों का द्वितीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग शुरू हो गया है. चुनाव आयोग के नए गाइड लाइन के अनुरूप डीएम और डीडीसी ने ट्रेनिंग दी है. वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए चुनाव आयोग ने नया गाइडलाइन जारी किया है.
मास्टर ट्रेनरों का द्वितीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग शुरू
दरअसल, आगामी विधानससभा चुनाव को लेकर चुनाव कार्य मे शामिल कर्मियों को प्रशिक्षित करने वाले मास्टर ट्रेनरों का द्वितीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग शुरू हो गया है. ट्रेनिंग में जिलाधिकारी कौशल कुमार उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी और डीपीआरओ शामिल हुए.
नई गाइडलाइन जारी
जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त ने सभी मास्टर ट्रेनरों को चुनाव आयोग के नए गाइडलाइन के अनुरूप ट्रेनिंग दिया है. ये सभी मास्टर ट्रेनर चुनाव की घोषणा के बाद होने वाले चुनाव कार्य मे शामिल कर्मियों को ट्रेंड करेंगे. इस मौके पर मौजूद जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का नया गाइड लाइन आया है. इसमें बताया गया है कि कोरोना काल मे चुनाव कैसे करवाना है और चुनाव के समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी है.