ETV Bharat / state

सहरसा: मतदान के लिए जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, दियारा में घुड़सवार दस्ता तैनात - बिहार महासमर 2020

सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. सोनबरसा और सहरसा विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.

saharsa
मतदान के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम की जानकारी देते डीएम कौशल कुमार और एसपी राकेश कुमार.
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 5:03 PM IST

सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सहरसा जिले में शनिवार को मतदान होगा. जिला प्रशासन ने मतदान के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी की है. कोशी के दियारा क्षेत्रों में विशेष रूप से पुलिस के घुड़सवार दस्ता की तैनाती की गई है. बाइक सवार पुलिस के जवान दियारा क्षेत्र में निगरानी रखेंगे ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जा सके. पुलिस नदी में नाव के माध्यम से पेट्रोलिंग करेगी.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिले में तीसरे चरण के तहत सात नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सारी तैयारी कर ली गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच भय मुक्त, स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. कोई भी असामाजिक तत्व शांतिपूर्ण मतदान कराने में बाधा बनेगा तो उससे हर स्तर से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है.

मतदान के लिए जिला प्रशासन तैयार.

13.13 लाख मतदाता करेंगे मतदान
सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. सोनबरसा और सहरसा विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. चारों विधानसभा क्षेत्र में 1865 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 1304 मूल मतदान केंद्र और 561 सहायक मतदान केंद्र हैं. जिले भर से 13 लाख 13 हजार 777 मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे. महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 33 हजार 903 है. पुरुष मतदाता की संख्या 6 लाख 79 हजार 856 है.

शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि जिले में चार जगह सीमावर्ती क्षेत्र हैं. चारों सीमावर्ती क्षेत्रों में 21 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. सभी चेक पोस्ट पर फ्लाइंग स्कॉट की टीम को तैनात किया गया है.

सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सहरसा जिले में शनिवार को मतदान होगा. जिला प्रशासन ने मतदान के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी की है. कोशी के दियारा क्षेत्रों में विशेष रूप से पुलिस के घुड़सवार दस्ता की तैनाती की गई है. बाइक सवार पुलिस के जवान दियारा क्षेत्र में निगरानी रखेंगे ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जा सके. पुलिस नदी में नाव के माध्यम से पेट्रोलिंग करेगी.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिले में तीसरे चरण के तहत सात नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सारी तैयारी कर ली गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच भय मुक्त, स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. कोई भी असामाजिक तत्व शांतिपूर्ण मतदान कराने में बाधा बनेगा तो उससे हर स्तर से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है.

मतदान के लिए जिला प्रशासन तैयार.

13.13 लाख मतदाता करेंगे मतदान
सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. सोनबरसा और सहरसा विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. चारों विधानसभा क्षेत्र में 1865 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 1304 मूल मतदान केंद्र और 561 सहायक मतदान केंद्र हैं. जिले भर से 13 लाख 13 हजार 777 मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे. महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 33 हजार 903 है. पुरुष मतदाता की संख्या 6 लाख 79 हजार 856 है.

शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि जिले में चार जगह सीमावर्ती क्षेत्र हैं. चारों सीमावर्ती क्षेत्रों में 21 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. सभी चेक पोस्ट पर फ्लाइंग स्कॉट की टीम को तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.