सहरसा: सत्तर कटैया प्रखंड कार्यालय के भवन निर्माण अधर में लटका हुआ है. इसके लिए राशि भी उपलब्ध है और जमीन भी है, लेकिन भवन का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है. भवन निर्माण कराने की मांग को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय स्थित मां काली मैदान परिसर में एक दिवसीय धरना दिया.
आरजेडी कार्यकर्ताओं नेताओं ने लिया भाग
पूर्व बीडीओ सह आरजेडी नेता गौतम कृष्ण की अगुवाई में प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ताओं-नेताओं ने भाग लिया.
'प्रखंड कार्यालय भवन की राशि आवंटित होने के बावजूद भी वर्षों से भवन निर्माण नहीं हो पाया है.'- अरुण यादव, पूर्व विधायक
'यह लाल फीताशाही की निशानी है जो अब तक भवन का निर्माण नहीं कराया जा सका.'- गौतम कृष्ण, आरजेडी नेता
पढ़ें: अपने सांसद कल्याण बनर्जी को बर्खास्त कर ममता बनर्जी मांगे माफी: गोपाल जी ठाकुर
आरजेडी नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो आगे उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा. विकास की बात करने वाली सरकार सिर्फ कागजों पर विकास कर रही है. जिसका एकमात्र उदाहरण दिया है.