सहरसा: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण को लेकर सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड (Sattar Kataiya Block) में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान आरजेडी के दिग्गज नेता स्वर्गीय विजेंद्र यादव की पत्नी वीणा देवी ने समाहरणालय पहुंचकर जिला परिषद के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया. इस दौरान वीणा देवी के साथ उनके सैंकड़ों समर्थक भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : नामांकन के दौरान कोविड गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां, नियमों का पालन कराने वाले भी बने लापरवाह
बता दें कि सत्तरकटैया प्रखंड के पूर्वी भाग जिला परिषद क्षेत्र संख्या-7 से नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए जिला परिषद की महिला प्रत्याशी वीणा देवी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचीं थीं. सहरसा के सत्तरकटैया प्रखंड में चौथे चरण के नामांकन की प्रक्रिया आगामी एक अक्टूबर तक जारी रहेगी.
विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल शरू कर दिया है. विजेंद्र यादव को आरजेडी से विधायक बनने की चाहत थी. सहरसा के राजद नेता विजेंद्र यादव इसी वर्ष विधानसभा चुनाव में महिषी विधानसभा क्षेत्र से टिकट की अपनी दावेदारी की मांग करने के लिए लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची गए थे. लेकिन हजारीबाग के समीप सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी.
विजेंद्र यादव ने मुखिया एवं जिला पार्षद दोनों पद से जीत हासिल की थी. समाज सेवा एवं कुशल व्यवहार के कारण वर्ष 2000 में विजेन्द्र यादव ने एक साथ जिला पार्षद सदस्य एवं मुखिया पद से जीत हासिल किया था. उन्होंने मुखिया पद से त्याग पत्र देकर, जिला पार्षद पद को स्वीकार किया था.
वहीं वर्ष 2010 मे विजेन्द्र यादव की पत्नी वीणा देवी पार्षद पद पर निर्वाचित हुई थी. स्वर्गीय विजेंद्र यादव की पत्नी ने सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल करते हुए मीडिया को बताया कि विजेंद्र यादव का एक ही सपना जनता की सेवा करना था.
"अगर हमारी जीत सुनिश्चित हुई तो अपने पति का सपना पूरा करेंगे.जनता के बीच उनके हर सुख दुख में हम शामिल रहेंगे. क्षेत्र की जो भी समस्या होगी उनको दूर किया जाएगा."- वीणा देवी, जिला परिषद उम्मीदवार
नोट: प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तो sec.bihar.gov.in और शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- भागलपुर: पंचायत चुनाव में फर्जी प्रमाण पर बड़ी संख्या में नामांकन, कर्मचारियों को विभागीय कार्रवाई का सता रहा डर
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी, कहा- नहीं झेल पा रहा महंगाई की मार