ETV Bharat / state

सहरसाः उत्पाद विभाग व पुलिस की छापेमारी में शराब बरामद होने का सिलसिला जारी

सहरसा में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग व पुलिस ने छापेमारी कर 1285 लीटर शराब बरामद किया है. वहीं 3 तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक ई-रिक्शा और एक बाईक भी बरामद किया गया है.

sahar
sahar
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 1:48 PM IST

सहरसाः आगामी विधानसभा चुनाव व पर्व को लेकर शराब तस्करों की ओर से शराब का स्टॉक किया जा रहा है. वहीं उत्पाद विभाग व पुलिस की छापेमारी में शराब बरामद होने का सिलसिला भी जारी है. उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 1285 लीटर शराब बरामद किया है. वहीं वनगांव पुलिस ने 312 कार्टून शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया.

शराब बरामद
दरअसल उत्पाद विभाग ने जहां गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मोहल्ले से 1,285 लीटर शराब बरामद की. वहीं तीन कारोबारी को हिरासत में लेते हुए एक बाईक और एक ई-रिक्शा भी जब्त किया है. वहीं एक दिन पूर्व सहरसा के बनगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने कल भी 312 पेटी विदेशी शराब बरामद किया था. लोगों की मानें तो दुर्गा पूजा को लेकर विदेशी शराब का भंडारण किया जा रहा है, जबकि उत्पाद अधीक्षक की माने तो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शराब स्टॉक करने का सिलसिला शुरू हुआ है.

देखें पूरी रिपोर्ट

3 तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक स्मिता प्रीतम ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब रखने की गुप्त सूचना मिली थी. इस आधार पर टीम बनाकर डुमरैल स्थित होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के पास एक मकान में छापेमारी की गई. इस दौरान 993 विदेशी शराब और 292 लीटर देसी शराब जब्त किया गया है.

ई-रिक्शा और एक बाईक बरामद
स्मिता प्रीतम ने बताया कि मौके से उपेंद्र चौधरी, चंद्र कुमार और चांद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक ई-रिक्शा और एक बाईक भी बरामद की गई है. हिरासत में लिए गए लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं घर को सील कर मकान मालिक का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि जिले में शराबबंदी कानून का पालन कराने के लिए उत्पाद विभाग कृत संकल्पित है.

सहरसाः आगामी विधानसभा चुनाव व पर्व को लेकर शराब तस्करों की ओर से शराब का स्टॉक किया जा रहा है. वहीं उत्पाद विभाग व पुलिस की छापेमारी में शराब बरामद होने का सिलसिला भी जारी है. उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 1285 लीटर शराब बरामद किया है. वहीं वनगांव पुलिस ने 312 कार्टून शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया.

शराब बरामद
दरअसल उत्पाद विभाग ने जहां गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मोहल्ले से 1,285 लीटर शराब बरामद की. वहीं तीन कारोबारी को हिरासत में लेते हुए एक बाईक और एक ई-रिक्शा भी जब्त किया है. वहीं एक दिन पूर्व सहरसा के बनगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने कल भी 312 पेटी विदेशी शराब बरामद किया था. लोगों की मानें तो दुर्गा पूजा को लेकर विदेशी शराब का भंडारण किया जा रहा है, जबकि उत्पाद अधीक्षक की माने तो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शराब स्टॉक करने का सिलसिला शुरू हुआ है.

देखें पूरी रिपोर्ट

3 तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक स्मिता प्रीतम ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब रखने की गुप्त सूचना मिली थी. इस आधार पर टीम बनाकर डुमरैल स्थित होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के पास एक मकान में छापेमारी की गई. इस दौरान 993 विदेशी शराब और 292 लीटर देसी शराब जब्त किया गया है.

ई-रिक्शा और एक बाईक बरामद
स्मिता प्रीतम ने बताया कि मौके से उपेंद्र चौधरी, चंद्र कुमार और चांद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक ई-रिक्शा और एक बाईक भी बरामद की गई है. हिरासत में लिए गए लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं घर को सील कर मकान मालिक का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि जिले में शराबबंदी कानून का पालन कराने के लिए उत्पाद विभाग कृत संकल्पित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.