सहरसा: बिहार की सहरसा ( Saharsa Crime News ) पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने महज 12 घंटे में जैकी हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि जमीन विवाद ( Land Dispute ) एवं रुपये के लेनदेन के कारण जैकी के बड़े भाई नदीम अहमद उर्फ गुड्डू ने ही तिवारी चौक के पास अपने छोटे भाई की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी. हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी पुलिस ने बरामद किया है.
यह भी पढ़ें- Saharsa Crime: सिगरेट के विवाद में युवक की चाकू से काटी गर्दन, दर्दनाक मौत
इस घटना में साजिश रचने वाली दो महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नदीम का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है. आपको बताते चलें कि महज 12 घंटे में हुए जैकी हत्याकांड के खुलासे में जो भी पुलिसकर्मी शामिल थे, सभी को पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि शनिवार को तिवारी टोला के समीप एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. जिसे सिगरेट को लेकर विवाद बताया गया था. छानबीन में पुलिस को पता चला कि उसकी हत्या उसके बड़े भाई ने की थी.
यह भी पढ़ें- एकतरफा प्यार में 14 वर्षीय किशोरी की चाकू घोंपकर हत्या, दो नाबालिग गिरफ्तार
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP