सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में पुलिस एक्शन मोड़ में है. एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर बीते 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र, ओपी क्षेत्र और पुलिस शिविर क्षेत्रों में की गई पुलिसिया कार्रवाई के दौरान 203 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं इस दौरान चार हथियार, चार कारतूस और सैकड़ों लीटर नशे के सामान के साथ 6 बाइक, 2 कार और 5100 रुपए बरामद किए गए. वहीं जिले के टॉप अपराधी मुकेश यादव (top criminal Mukesh Yadav arrested) की भी गिरफ्तारी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें- कई राज्यों में जाकर महंगी मोबाइल पर करते थे हाथ साफ, सहरसा पुलिस ने चार शातिरों को दबोचा
एसपी लिपि सिंह ने दी सूचना: एसपी लिपि सिंह (saharsa SP Lipi Singh) ने प्रेस कांफ्रेस जारी कर बताया कि बीते 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक के चार दिनों के दौरान सहरसा जिला पुलिस द्वारा उत्साहवर्धक कार्रवाई की गई है. जिसमें कुल 203 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हुई. जिनमें से 151 अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. वहीं 52 अभियुक्तों को थाने से ही जमानत देकर रिहा कर दिया गया. विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस दौरान चार अवैध हथियार के साथ चार जिंदा कारतूस को भी बरामद किया गया.
भारी मात्रा में शराब और कफ सिरप बरामद: चार दिनों तक चले कार्रवाई में पुलिस ने 126 लीटर देसी शराब के साथ 5 लीटर विदेशी शराब और 161 लीटर कोरेक्स कफ सिरप भी बरामद किया है. साथ ही 6 बाइक के साथ दो कार को जब्त किया गया और 5100 रुपए लूट की रकम को भी बरामद कर लिया गया है.
टॉप अपराधी मुकेश यादव भी गिरफ्तार: सहरसा एसपी ने बताया कि सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र अंतर्गत काशनगर ओपी क्षेत्र के अरसी गांव निवासी गणेश यादव के पुत्र और सहरसा जिले के टॉप अपराधी मुकेश यादव की भी गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस ने 7 अक्टूबर को गश्ती के दौरान देहद गांव के पास से उसे गिरफ्तार किया. इस दौरान उसके पास से देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया गया. वे सात कांडों में आरोपी थे.
ये भी पढ़ें- सहरसा में मुख्य डाकघर पहुंची CBI की टीम, साढ़े तीन करोड़ गबन का मामला