सहरसा: बिहार में जमीन से जुड़े अपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले से सामने आ रहा है. जहां जमीन विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
जमीन को लेकर हुआ विवाद: मिली जानकारी के अनुसार, सोनबर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के परमिनियां गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लग गई. जिसे गम्भीर स्थिति में निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है. जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि गोली मारने वाला आरोपी और जख्मी दोनों आपस में ममेरे भाई हैं.
निजी नर्सिंग होम में कराया गया भर्ती: घटना के बावत परिजनों ने बताया कि जख्मी परविनियां स्थित अपने जमीन पर गया था. उसी दौरान जमीन को लेकर यह विवाद हुआ, जिसमें दूसरे पक्ष द्वारा गोलीबारी में विश्वजीत सिंह गोली लगने से जख्मी हो हो गया. उसे सोनबर्षा कचहरी पुलिस ने नया बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. बता दें कि घायल भरौली गांव का निवासी है जो परविनियां में अपने खेत पर काम करवा रहा था. उसी दौरान गोलीबारी की घटना हुई.
"पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा गांव निवासी विजय सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचा और अपने लाइसेंसी हथियार से गोलीबारी करने लगा. इस दौरान उसने मेरे पैर में तीन गोली मारी, जिसमें से दो गोली आर पार होकर निकल गई. जबकि एक गोली अभी भी पैर में फंसी हुई है."- विश्वजीत सिंह, घायल व्यक्ति
"परमिनियां गांव के बहियार में गोलीबारी की घटना हुई. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल को तत्काल नया बाजार स्थित निजी नर्सिंग में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. गोलीबारी की घटना जमीन को लेकर हुए विवाद के कारण हुई है. जख्मी से पूछताछ की जा रही है. आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी." - काजल कुमारी, पुलिस अधिकारी.
इसे भी पढ़े़- बेगूसराय में जमीन विवाद में रिश्तदारों ने की लाठी-डंडे से पिटाई, एक ही परिवार के तीन लोग घायल