सहरसा: बिहार के सहरसा में बीते दिनों खगड़िया सांसद ने रेल मंत्री से मुलाकात कर सहरसा और खगड़िया के रेल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की मांग रखी है. सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया और हसनपुर सहित कई रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा के विस्तार सहित अन्य मांगों को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की. रेल मंत्री ने उनकी मांग को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन भी दिया है.
ये भी पढ़ें- सांसद ने कोसी कटाव स्थल का लिया जायजा, कहा- निश्चिन्त रहें, हर हाल में होगा कटाव निरोधक काम
खगड़िया सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाकात : उन्होंने रेल मंत्री से वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर करने की मांग की है. वहीं, डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के खगड़िया में ठहराव की भी मांग रखी है. उन्होंने रेल मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार से बरौनी के बीच राजधानी एक्सप्रेस का काफी लूज टाइम है. खगड़िया स्टेशन पर 2 मिनट के ठहराव से सहरसा, मानसी, खगड़िया सहित अन्य जगहों के हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा.
वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग : इसके अलावे सांसद ने धमारा घाट रेलवे स्टेशन पर सोमवार और शुक्रवार को सभी ट्रेन के ठहराव की मांग रखी है. उन्होंने बताया कि धमारा घाट में मां कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर है. जहां प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को मेला लगता है. जहां काफी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में श्रद्धालु रेल यात्री की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए सोमवार और शुक्रवार को सभी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव धमारा रेलवे स्टेशन पर होनी चाहिए.
एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव धमारा रेलवे स्टेशन पर करने की मांग : सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने धमारा घाट रेलवे स्टेशन का नाम भी मां कात्यायनी धाम रेलवे स्टेशन करने की मांग किया है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु रेल यात्री की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए सोमवार और शुक्रवार को सभी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव धमारा रेलवे स्टेशन पर होनी चाहिए. उन्होंने धामारा घाट रेलवे स्टेशन का नाम भी मां कात्यायनी धाम रेलवे स्टेशन करने की मांग की है.