ETV Bharat / state

कोशी का आतंक कुख्यात अपराधी रामानंद यादव की गैंगवार में हत्या, जांच में जुटी पुलिस - criminal ramanad yadav

कोशी दियारा के कुख्यात रामान्द यादव की बुधवार की शाम हत्या कर दी गई. सूत्रों के मुताबिक रामानंद यादव की हत्या नक्सली मनोज सादा ने की है.

सहरसा
सहरसा
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 8:36 AM IST

सहरसा: उत्तर बिहार सहित कोशी दियारा का कुख्यात अपराधी और कोशी का आतंक रामानंद यादव गैंगवार में बुधवार की शाम मारा गया. घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के बेलाही काली स्थान के पास की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब पंद्रह खोखा बरामद किया है. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

घटना बीती देर शाम की है. जब रामानन्द यादव अपने साथियों के साथ कालवाड़ से बेलाही वापस अपने घर जा रहे थे. तभी बेलाही शिवमंदिर के पास मकई खेत में छिपे पुलिस के लिबास में कथित नक्सली मनोज सादा गुट के सदस्यों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा कर कोशी के पानी को बारूदी गंध में तब्दील कर दिया. दोनों तरफ से करीब सौ राउंड से अधिक गोली चलने की बात सामने आ रही है. गोलीबारी की घटना में कोशी के आतंक रामानन्द यादव के शरीर पर करीब से सात गोली लगने की बात की जा रही है. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुख्यात अपराधी रामानंद यादव की हत्या में नक्सली मनोज सादा का नाम सामने आ रहा है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि अमौसी नरसंहार का आरोपी नक्सली मनोज सादा कुख्यात अपराधी रामानंद यादव के कुछ विरोधीयों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मालूम हो कि कोसी दियारा क्षेत्र में नक्सली और रामानन्द यादव गिरोह के बीच वर्षों से विवाद चलता आ रहा था.

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि कुख्यात अपराधी रामानंद यादव के ऊपर सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा जिले के कई थानों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामला दर्ज थे. जिसमें पुलिस को लंबे समय से कुख्यात अपराधी रामानंद यादव की तलाश थी. घटना के बाद कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

सहरसा: उत्तर बिहार सहित कोशी दियारा का कुख्यात अपराधी और कोशी का आतंक रामानंद यादव गैंगवार में बुधवार की शाम मारा गया. घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के बेलाही काली स्थान के पास की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब पंद्रह खोखा बरामद किया है. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

घटना बीती देर शाम की है. जब रामानन्द यादव अपने साथियों के साथ कालवाड़ से बेलाही वापस अपने घर जा रहे थे. तभी बेलाही शिवमंदिर के पास मकई खेत में छिपे पुलिस के लिबास में कथित नक्सली मनोज सादा गुट के सदस्यों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा कर कोशी के पानी को बारूदी गंध में तब्दील कर दिया. दोनों तरफ से करीब सौ राउंड से अधिक गोली चलने की बात सामने आ रही है. गोलीबारी की घटना में कोशी के आतंक रामानन्द यादव के शरीर पर करीब से सात गोली लगने की बात की जा रही है. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुख्यात अपराधी रामानंद यादव की हत्या में नक्सली मनोज सादा का नाम सामने आ रहा है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि अमौसी नरसंहार का आरोपी नक्सली मनोज सादा कुख्यात अपराधी रामानंद यादव के कुछ विरोधीयों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मालूम हो कि कोसी दियारा क्षेत्र में नक्सली और रामानन्द यादव गिरोह के बीच वर्षों से विवाद चलता आ रहा था.

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि कुख्यात अपराधी रामानंद यादव के ऊपर सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा जिले के कई थानों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामला दर्ज थे. जिसमें पुलिस को लंबे समय से कुख्यात अपराधी रामानंद यादव की तलाश थी. घटना के बाद कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.