ETV Bharat / state

सहरसा सिविल कोर्ट के मेन गेट के पास अपराधियों ने की फायरिंग, युवक घायल - सहरसा सिविल कोर्ट

सहरसा सिविल कोर्ट (Saharsa Civil Court) के मेन गेट के पास अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. गोली कोर्ट परिसर में खड़े एक शख्स को लग गई. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायरिंग के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

फायरिंग में एक युवक घायल
फायरिंग में एक युवक घायल
author img

By

Published : May 9, 2022, 2:33 PM IST

Updated : May 9, 2022, 2:46 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में फायरिंग (Firing In Saharsa) की घटना हुई है. सहरसा सिविल कोर्ट के मेन गेट के पास अपराधियों ने फायरिंग की घटना वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना में सुशील यादव नाम के एक शख्स को गोली लगी है. वहीं, फायरिंग के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. गोलीबारी की घटना से वकील और कोर्ट कर्मियों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें-Firing in Bhagalpur : पिता के नाजायज संबंध से नाराज होकर बेटे ने चलाई गोली, बाल-बाल बची जान

कोर्ट के मेन गेट पर फायरिंग: फायरिंग की इस घटना में घायल सुशील यादव के बारे में बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से रिहा होकर बाहर आया है. आज वह किसी काम से कोर्ट पहुंचा था. इसी दौरान उसे निशाना बनाते हुए अपराधियों ने फायरिंग कर दिया. सुशील यादव आर्म्स एक्ट के मामले में जेल के अंदर था, लेकिन उसे जमानत मिली और वह जेल से बाहर आ गया.

आपसी रंजिश में फायरिंग की आशंका: आशंका जताई जा रही है कि सुशील यादव के किसी विरोधी ने ही फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. कोर्ट के मेन गेट पर कुल 3 राउंड फायरिंग हुई है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए आए और फायरिंग कर फरार हो गये. गोली सुशील यादव के सिर को छूकर निकल गई. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


सहरसा: बिहार के सहरसा में फायरिंग (Firing In Saharsa) की घटना हुई है. सहरसा सिविल कोर्ट के मेन गेट के पास अपराधियों ने फायरिंग की घटना वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना में सुशील यादव नाम के एक शख्स को गोली लगी है. वहीं, फायरिंग के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. गोलीबारी की घटना से वकील और कोर्ट कर्मियों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें-Firing in Bhagalpur : पिता के नाजायज संबंध से नाराज होकर बेटे ने चलाई गोली, बाल-बाल बची जान

कोर्ट के मेन गेट पर फायरिंग: फायरिंग की इस घटना में घायल सुशील यादव के बारे में बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से रिहा होकर बाहर आया है. आज वह किसी काम से कोर्ट पहुंचा था. इसी दौरान उसे निशाना बनाते हुए अपराधियों ने फायरिंग कर दिया. सुशील यादव आर्म्स एक्ट के मामले में जेल के अंदर था, लेकिन उसे जमानत मिली और वह जेल से बाहर आ गया.

आपसी रंजिश में फायरिंग की आशंका: आशंका जताई जा रही है कि सुशील यादव के किसी विरोधी ने ही फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. कोर्ट के मेन गेट पर कुल 3 राउंड फायरिंग हुई है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए आए और फायरिंग कर फरार हो गये. गोली सुशील यादव के सिर को छूकर निकल गई. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : May 9, 2022, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.