सहरसा: बिहार के सहरसा का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आम चोरी के आरोप में नाबालिग बंधक (Minor held hostage on charges of Mango theft) बनी हुई है. दबंगों ने बच्ची के हाथ में रस्सी बांधकर उसे घर में बंधक बना रखा है. हालांकि यह वायरल वीडियो बीते एक महीने का का है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के दीबड़ा गांव का है. उधर, सहरसा एसपी लिपि सिंह (Saharsa SP Lipi Singh) के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय: कथावाचिका बनाने के बहाने आश्रम में नाबालिग को बनाया बंधक, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ बड़ा खुलासा
सहरसा में नाबालिग बच्ची को रस्सी से बांधा: बताया जा रहा है कि नवहट्टा थाना क्षेत्र के दीबड़ा गांव की यह बच्ची दबंग मुन्ना झा के आम बगीचा में आम चुनने गयी थी. उसी दौरान बच्ची ने बगीचे से एक आम तोड़ लिया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद मुन्ना ने उस बच्ची को हाथ में रस्सी बांधकर अपने घर में बंधक बना लिया. वहीं, जब बच्ची के परिजनों इसकी जानकारी मिली तो परिजन दबंगों के घर पर जाकर बच्ची को छोड़ देने के लिए कहा लेकिन दबंग ने उनकी बात नहीं मानी.
पुलिस ने बच्ची को कराया मुक्त: आखिरकार परिजनों ने इस मामले को लेकर नवहट्टा थाने सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने दबंग मुन्ना झा के घर पर दबिश दी और बच्ची को मुक्त करवाया. वहीं, परिजनों के आवेदन पर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. इस मामले में एसपी लिपि सिंह की मानें तो सत्यापन किया जा रहा है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. लड़की के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
"वीडियो का सत्यापन किया जा रहा है. बाकी एफआईआर दर्ज हो गई है. और उसमें चिह्नित किया जाएगा. उस लड़की का बयान लिया जाएगा. जिसका भी नाम लेगी वो, कार्रवाई की जाएगी"- लिपि सिंह, पुलिस अधीक्षक, सहरसा
नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP