ETV Bharat / state

'जहाज से आने वाले थे लेकिन RSS के आदमी ने साजिश कर दिया', सहरसा में अपने ठेठ अंदाज में नजर आए तेज प्रताप - Saharsa news

Minister Tej Pratap Yadav: सहरसा के कार्तिक पूर्णिमा मेला में पहुंचे मंत्री तेजप्रताप यादव अपने उसी ठेठ अंदाज में नजर आए, जिससे उनमें लालू यादव की झलक नजर आती है. मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कार्यक्रम में हवाई जहाज से नहीं आने का कारण बताया और साथ ही सड़क मार्ग से आने के फायदे भी बताए.

मंत्री तेजप्रताप यादव
मंत्री तेजप्रताप यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 8:56 AM IST

Updated : Dec 4, 2023, 1:09 PM IST

कार्तिक पूर्णिमा मेला में तेजप्रताप यादव

सहरसाः कार्तिक पूर्णिमा मेला के मौके पर बिहार के सहरसा पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सहरसा आना के लिए हवाई जहाज की व्यवस्था थी, लेकिन आरएसएस वालों ने यहां भी साजिश कर दिया. ऐन मौके पर हवाई जहाज कैंसिल कर दिया तो हम बाई रोड ही पहुंच गए.

"पिता लालू प्रसाद यादव मुझे बोले थे कि तुम्हारे लिए हवाई जहाज की व्यवस्था करवा देते हैं, लेकिन लगता है कि आरएसएस वाले ने इसमें भी साजिश कर दिया और हमे सड़क मार्ग से आना पड़ा. पहले पायलट ने कहा कि हम जाएंगे बाद में वह पायलट जो आरएसएस का आदमी था उसने कहा कि पायलट नहीं है. हम कोई बकलोल मंत्री नहीं है पटना लौटेंगे तो उसे देखेंगे"- तेजप्रताप यादव, मंत्री, वन एवं पर्यावरण

मंच से तेज प्रताप ने किया बांसुरी वादनः इससे पहले रविवार को सहरसा के सौर बाजार प्रखंड स्थित कांप बाजार पहुंचे मंत्री तेज प्रताप यादव मेला आयोजकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर पाग और चादर पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया. मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने मधुर बांसुरी वादन से आमलोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरे बांसुरी वादन से ये जगह पवित्र हो गई और जितने भी आरएसएस जैसे पापी लोग होंगें, बांसुरी की आवाज से भाग गए होंगें.

मंत्री ने तपेश्वर मंदिर का किया दर्शनः उन्होंने कहा कि काफी दिनों से यहां का कार्यक्रम बन रहा था, लेकिन अब जाकर यह संभव हो पाया. उन्होंने बताया कि सभास्थल पहुंचने से पहले हमने सहरसा स्थित तपेश्वर मंदिर का दर्शन किया. यह बहुत ही जागृत स्थल है और इनकी कृपा से ही मेरा कार्यक्रम यहां संभव हो पाया. उन्होंने आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें जमीन से जुड़े लोग पसंद नहीं हैं, जमीन से जुड़े लोगों के लिए ये हमेशा अडंगा खड़ा करते रहते हैं.

"बिहार के सदन में हमसे डरते हैं बीजेपी वाले": तेज प्रताप ने आगे कहा कि भाजपा वालों ने करोड़ों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार देने का काम हमलोगों ने किया. न केवल बिहार वालों ने बल्कि यूपी और अन्य प्रदेश के लोगों ने भी रोजगार प्राप्त किया. उन्होंने बड़े ही मजाकिया लहजे में कहा कि जब हमे वन विभाग का मंत्रालय मिला तो बीजेपी वालों ने कहा कि इसे जंगल मिला तो हमने कहा कि जंगल में ही मंगल होता है. मंत्री ने ये भी कहा कि दिल्ली के सदन में भाजपा वाले लालू प्रसाद से डरते हैं और बिहार के सदन में हमसे डरते हैं.

कई योजनाओं का किया शिलान्यासः अपने कांप दौरा के दौरान मंत्री तेज प्रताप यादव ने कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया. जिसमें मुख्य रूप से शिव मंदिर परिसर स्थित प्राचीन तालाब का जीर्णोद्धार, शीतल पट्टी धार में (सौर बाजार से लगमा पुल तक) वन रोपण कार्य और तिलाबे धार (मनखाही से मेनहा), तिलाबे धार, मंगवार माईनर (0 से 20 आर डी), अमरपुर माईनर (0 से 18 आर डी), महदेवा ( पुरैनी ) से सरबेला तक वृक्षारोपण का कार्य शामिल है.

ये भी पढ़ें: 'चाचा तो शुरू से हम दोनों भाई को आगे बढ़ाने में लगे हैं.. तेजस्वी को मेरा भी आशीर्वाद', तेजप्रताप ने की नीतीश की तारीफ

कार्तिक पूर्णिमा मेला में तेजप्रताप यादव

सहरसाः कार्तिक पूर्णिमा मेला के मौके पर बिहार के सहरसा पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सहरसा आना के लिए हवाई जहाज की व्यवस्था थी, लेकिन आरएसएस वालों ने यहां भी साजिश कर दिया. ऐन मौके पर हवाई जहाज कैंसिल कर दिया तो हम बाई रोड ही पहुंच गए.

"पिता लालू प्रसाद यादव मुझे बोले थे कि तुम्हारे लिए हवाई जहाज की व्यवस्था करवा देते हैं, लेकिन लगता है कि आरएसएस वाले ने इसमें भी साजिश कर दिया और हमे सड़क मार्ग से आना पड़ा. पहले पायलट ने कहा कि हम जाएंगे बाद में वह पायलट जो आरएसएस का आदमी था उसने कहा कि पायलट नहीं है. हम कोई बकलोल मंत्री नहीं है पटना लौटेंगे तो उसे देखेंगे"- तेजप्रताप यादव, मंत्री, वन एवं पर्यावरण

मंच से तेज प्रताप ने किया बांसुरी वादनः इससे पहले रविवार को सहरसा के सौर बाजार प्रखंड स्थित कांप बाजार पहुंचे मंत्री तेज प्रताप यादव मेला आयोजकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर पाग और चादर पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया. मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने मधुर बांसुरी वादन से आमलोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरे बांसुरी वादन से ये जगह पवित्र हो गई और जितने भी आरएसएस जैसे पापी लोग होंगें, बांसुरी की आवाज से भाग गए होंगें.

मंत्री ने तपेश्वर मंदिर का किया दर्शनः उन्होंने कहा कि काफी दिनों से यहां का कार्यक्रम बन रहा था, लेकिन अब जाकर यह संभव हो पाया. उन्होंने बताया कि सभास्थल पहुंचने से पहले हमने सहरसा स्थित तपेश्वर मंदिर का दर्शन किया. यह बहुत ही जागृत स्थल है और इनकी कृपा से ही मेरा कार्यक्रम यहां संभव हो पाया. उन्होंने आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें जमीन से जुड़े लोग पसंद नहीं हैं, जमीन से जुड़े लोगों के लिए ये हमेशा अडंगा खड़ा करते रहते हैं.

"बिहार के सदन में हमसे डरते हैं बीजेपी वाले": तेज प्रताप ने आगे कहा कि भाजपा वालों ने करोड़ों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार देने का काम हमलोगों ने किया. न केवल बिहार वालों ने बल्कि यूपी और अन्य प्रदेश के लोगों ने भी रोजगार प्राप्त किया. उन्होंने बड़े ही मजाकिया लहजे में कहा कि जब हमे वन विभाग का मंत्रालय मिला तो बीजेपी वालों ने कहा कि इसे जंगल मिला तो हमने कहा कि जंगल में ही मंगल होता है. मंत्री ने ये भी कहा कि दिल्ली के सदन में भाजपा वाले लालू प्रसाद से डरते हैं और बिहार के सदन में हमसे डरते हैं.

कई योजनाओं का किया शिलान्यासः अपने कांप दौरा के दौरान मंत्री तेज प्रताप यादव ने कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया. जिसमें मुख्य रूप से शिव मंदिर परिसर स्थित प्राचीन तालाब का जीर्णोद्धार, शीतल पट्टी धार में (सौर बाजार से लगमा पुल तक) वन रोपण कार्य और तिलाबे धार (मनखाही से मेनहा), तिलाबे धार, मंगवार माईनर (0 से 20 आर डी), अमरपुर माईनर (0 से 18 आर डी), महदेवा ( पुरैनी ) से सरबेला तक वृक्षारोपण का कार्य शामिल है.

ये भी पढ़ें: 'चाचा तो शुरू से हम दोनों भाई को आगे बढ़ाने में लगे हैं.. तेजस्वी को मेरा भी आशीर्वाद', तेजप्रताप ने की नीतीश की तारीफ

Last Updated : Dec 4, 2023, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.