सहरसा: विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए नीतीश कुमार की उम्मीदवारी (Nitish Kumar Candidature For Post Of President) की चर्चा के बीच बीजेपी नेता और बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (Minister Ramsurat Rai) ने कहा कि अगर वे राष्ट्रपति बनते हैं तो निश्चित तौर पर मुझे खुशी होगी. उन्होंने कहा कि मैं भी चाहता हूं कि बिहार का व्यक्ति आगे बढ़े.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को फिर किया खारिज, बोले- 'मुझे आश्चर्य है ये बात कैसे उठी'
सहरसा में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department) की प्रमंडलीय स्तर की समीक्षात्मक बैठक में शामिल होने आए मंत्री रामसूरत राय ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे गठबंधन के नेता हैं. लिहाजा अगर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व तय करता है और वे राष्ट्रपति बनते हैं तो मुझे खुशी होगी, लेकिन ऐसी कोई चर्चा नहीं है.
"वो (नीतीश कुमार) हमारे गठबंधन के नेता हैं. शीर्ष नेतृत्व अगर तय करता है और अगर वो (राष्ट्रपति) बनते हैं तो मुझे खुशी होगी. बिहार के लोग अगर देश के लेवल पर जाते हैं तो मुझे खुशी होगी निश्चित तौर से लेकिन ऐसी कोई चर्चा नहीं है. वैसे राजनीति में चर्चा होती रहनी चाहिए, क्योंकि चर्चा में खर्चा नहीं लगता है"- रामसूरत राय, मंत्री सह बीजेपी नेता
वहीं, विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि कोसी प्रमंडल में भू माफियाओं के खात्मे के लिए कार्रवाई करने के अलावे वर्षों से एक ही जिले और अंचल में पदस्थापित कर्मियों का जल्द ही स्थानांतरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सहरसा में 10 चिह्नित भू-माफिया के नाम की सूची उपलब्ध कराई जा रही है. उसके बाद उन सभी पर समुचित कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: बोले कृषि मंत्री- 'नीतीश कुमार राष्ट्रपति बनेंगे तो हमें होगी बेहद खुशी'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP