सहरसा: बिहार के सहरसा में सत पोखरिया छठ घाट पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू (Former Minister Neeraj Kumar Bablu) पहुंचे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम का आयोजन (Mann Ki Baat Program Organized In Saharsa) किया. जिसमें भाजपा के पूर्व जिला अध्य्क्ष नीरज गुप्ता, भाजपा नेता बाब्बू सिंह, पूर्व विधायक संजीव झा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता ने मन की बात कार्यक्रम को सुना. प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की मन की बात का कार्यक्रम हर महीने रविवार के अंत में होता है. जिसे हमलोग सुन रहे हैं.
ये भी पढे़ं- बोले नीरज बबलू, JDU नेता पीते हैं शराब.. BJP के बोलने पर सीएम कहते थे मेरा अपमान हो रहा है
'आज संयोग है कि छठ पूजा के शाम का पहला अर्घ्य है और इसी दिन मन की बात हो रही थी. इसलिए हमलोग ये मन की बात को लेकर आयोजन किया था. ताकि सभी श्राद्धालु इस कार्यक्रम को देखें और प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह से देश को संबोधन किया. खासकर छात्राओं और युवाओं का जिस तरह से मनोबल बढ़ाया है. और पर्यावरण पर जो विशेष फोकस किये हैं, मुझे लगता है, देश में बड़े स्तर पर काम होगा और युवाओं का मनोबल भी ऊंचा होगा' - नीरज कुमार बबलू, पूर्व मंत्री
PM मोदी के मन की बात का 94वां एपिसोड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने छठ पूजा का जिक्र किया. पीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत छठ की शुभकामनाओं के साथ की. प्रधानमंत्री ने कहा कि छठ का पर्व 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' का भी उदाहरण है. आज बिहार और पूर्वांचल के लोग देश के जिस भी कोने में हैं, वहां धूमधाम से छठ का आयोजन हो रहा है. दिल्ली, मुंबई समेत महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों और गुजरात के कई हिस्सों में छठ का बड़े पैमाने पर आयोजन होने लगा है. पहले गुजरात में उतनी छठ पूजा नहीं होती थी लेकिन समय के साथ आज करीब-करीब पूरे गुजरात में छठ पूजा के रंग नजर आने लगे हैं. ये देखकर मुझे भी बहुत खुशी होती है. आजकल हम देखते हैं, विदेशों से भी छठ पूजा की कितनी भव्य तस्वीरें आती हैं.