सहरसा: जिले में इन दिनों एक वीडियो खूब वारयल हो रहा है. जिसमें लोग एक चोर को बड़ी बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने युवक को चोरी के दौरान पकड़ लिया था. जिसके बाद उसे ऑटो से बांधकर खूब मारा-पीटा गया.
वायरल वीडियो
इस वायरल वीडियो में युवक पूछताछ के दौरान अपना नाम और गांव बता रहा है. उसने बताया कि वह मुरलीबसंतपुर का रहने वाला है. वह अपने ही गांव के दो अन्य सहयोगियों के साथ चोरी करने आया था. इस दौरान दोनों सहयोगी भाग निकले और वह गांववालों की गिरफ्त में आ गया.
क्या है मामला?
मामला वनगांव थाना क्षेत्र स्थित मुरलीबसंतपुर गांव का है. जहां बीती रात को चोरी करने के दौरान एक युवक लोगों के हत्थे चढ़ गया. जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने कानून को हाथ में लेकर युवक को पहले एक ऑटो से बांधा और फिर उसकी पिटाई की. हालांकि, इस वीडियो में कुछ देर बाद देखा जा सकता है कि पुलिस की गाड़ी घटनास्थल पर आती है और आरोपी को पकड़ कर ले जाती है.