सहरसा: कहते हैं अगर आपके मन में जुनून हो और कुछ करने की जज्बा हो तो कामयाबी मिलती ही है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सहरसा के रहने वाले विकास राय ने. विकास राय के पिता एक हवलदार थे. रिटायर हो चुके हैं. लेकिन पुत्र ने ऐसी कामयाबी हासिल की जिसके बाद पिता का सीन चौड़ा हो गया. मानो घर में दिवाली जैसा माहौल बन गया.
बैंड बाजा के साथ स्वागतः दरअसल रिटायर्ड हवलदार शिवानंद राय के पुत्र विकास राय भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ट्रेन से अपने गृह जिला सहरसा पहुंचे. पिता इतने खुश थे कि बैंड बाजों के साथ उनका स्वागत सहरसा जंक्शन पर किया. सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे. इसके साथ-साथ पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य भी मौजूद रहे. सहरसा स्टेशन से उनके आवास तक बैंड बाजा के साथ नाचते गाते विकास राय का स्वागत किया गया. पिता इतने खुश थे कि मानो उन्हें सारी खुशियां एक पल में ही मिल गई. माहौल देख आसपास के यात्री भी अचंभित रह गए कि आखिर यह क्या हो रहा है.
सेना में जाने का सपना हुआ पूराः विकास राय ने अपनी पढ़ाई मिलिट्री स्कूल बेलगाम से की है. इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता के साथ अपने शिक्षकों और दोस्तों को दिया है. विकास का कहना है कि सभी के सहयोग से हौसला मिलता रहा. जिस कारण उन्हें यह सफलता मिली है. बचपन से ही उनका सपना सेना में जाने का था जो आज जाकर पूरा हुआ. स्वागत में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष विकास चंद्र मिश्रा, जिला सचिव विभाग प्रसाद सिंह के साथ-साथ पूर्व सैनिक के कई सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ेंः सहरसा कृषि मेला में बोले प्रभारी DM- 'कृषि यंत्र से करें खेती कम होगी लागत और बचेगा समय'
इसे भी पढ़ेंः अब सुदर्शन चक्र चलाएंगे मुरली बजैया, किसका विनाश करेंगे तेज प्रताप?, ठेठ अंदाज देख नहीं रूकेगी हंसी