सहरसा: प्रदेश में शराबबंदी कानून होने के बाद भी शराब कारोबारी काफी सक्रिय है. जिले में भी शराब कारोबारी पुलिस से छुपकर शराब का कारोबार करते हैं. लेकिन पुलिस इनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देती है. इस बार पुलिस ने संतनगर इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की है.
बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई कर देसी और विदेशी शराब, कफ सिरप की बोतल के साथ एक जिंदा कारतूस, बड़ी मात्रा में अलग-अलग बैंको के पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस कर रही है गिरफ्तार से पूछताछ
इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संतनगर मोहल्ले में शराब का कारोबार किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही जिस मकान में शराब का कारोबार चल रहा था, उस मकान के मालिक और कारोबारी की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.