ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'अमित शाह जी, ये बिहार है.. इसको मत लटकाइये नहीं तो लटक जाइयेगा', गृहमंत्री पर बरसे पप्पू - Pappu Yadav attacked Amit Shah

जब से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 'उल्टा लटकाने' वाला बयान दिया है, तब से महागठबंधन के नेता उन पर हमलावर हैं. अब जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी इसको लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये बिहार है, इसको लटकाने की बात करने वाले खुद ही लटक जाएंगे. दंगा भड़काने की बजाय सभी लोगों को मिलकर शांति स्थापित करने की कोशिश करनी चाहिए.

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव
जाप अध्यक्ष पप्पू यादव
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 8:18 AM IST

Updated : Apr 10, 2023, 8:27 AM IST

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव

सहरसा: बिहार के सहरसा में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव (JAP President Pappu Yadav) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'ये बिहार है अमित शाह जी, इसको मत लटकाइए, नहीं तो खुद लटक जाइयेगा. दरअसल जाप प्रमुख पप्पू यादव यहां देर रात रविवार को गांधी पथ स्थित वीआईपी पार्टी के नेता स्वर्गीय दिनेश निषाद, आरजेडी नेता स्वर्गीय राजकुमार शर्मा, समाज सेवी स्वर्गीय कमल साह के घर पर मातम परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे. तभी मीडियाकर्मियों ने घेरकर उनसे सवाल किया. इन्हीं सवालों के जबाब में उन्होंने बीजेपी समेत कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं को भी नसीहत दी. इस कार्यक्रम में जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन यादव, हरिहर गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढे़ं- RJD Iftar Party: 9 साल बाद लालू परिवार से मिले पप्पू यादव, बोले- 'प्रदेश को सौहार्द का देना था संदेश'

नेताओं को परिजनों से मिलने पहुंचे जाप अध्यक्ष: पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सभी नेताओं के परिजनों से मिलकर सांत्वना देने के बाद मीडिया से रूबरू हुए. जहां वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर बरसते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि बिहार के हर सवाल को पॉलिटिकल वेनडेटा मत बनाइये. सभी चीजों को लटकाने का प्रयास मत कीजिए. नहीं तो आप भी लटक जाइएगा. हमेशा नफरत की भाषा मत पैदा कीजिये. उन्होंने रामनवमी के सवाल पर भी बजरंग दल, और विश्व हिंदू परिषद को भी कोसा. उन्होंने यहां तक कहा कि राम किसी के बाप का नहीं है.

"बिहार के हर सवाल को पॉलिटिकल वेनडेटा मत बनाइये. सभी चीजों को लटकाने का प्रयास मत कीजिए. नहीं तो आप भी लटक जाइएगा. हमेशा नफरत की भाषा मत पैदा कीजिये".- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी

सीबीआई और ईडी के मामले पर कहा: उन्होंने लालू यादव के यहां ईडी और सीबीआई के छापेमारी को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई एजेंसी को आरएसएस का एजेंसी मत बनाइये. कर्नाटक में चुनाव हो रहा है, आप टोटल ईडी और सीबीआई को लगा दिए तब भी नहीं जीत पाइएगा. बंगाल में भी तीसरे नंबर पर चले गये. ऐसे चुनाव में जीतने के लिए हिन्दू-मियां करवाता है. इसके अलावे क्या काम है. यदि लालू यादव गलत किये होंगे, तब कोर्ट को तय करने दीजिए. केंद्र की सरकार क्यों 9 साल बाद पॉलिटिकल वेनडेटा बना रही है. जो गलत है, वो है उसपर हमको नहीं बोलना है.

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव

सहरसा: बिहार के सहरसा में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव (JAP President Pappu Yadav) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'ये बिहार है अमित शाह जी, इसको मत लटकाइए, नहीं तो खुद लटक जाइयेगा. दरअसल जाप प्रमुख पप्पू यादव यहां देर रात रविवार को गांधी पथ स्थित वीआईपी पार्टी के नेता स्वर्गीय दिनेश निषाद, आरजेडी नेता स्वर्गीय राजकुमार शर्मा, समाज सेवी स्वर्गीय कमल साह के घर पर मातम परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे. तभी मीडियाकर्मियों ने घेरकर उनसे सवाल किया. इन्हीं सवालों के जबाब में उन्होंने बीजेपी समेत कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं को भी नसीहत दी. इस कार्यक्रम में जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन यादव, हरिहर गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढे़ं- RJD Iftar Party: 9 साल बाद लालू परिवार से मिले पप्पू यादव, बोले- 'प्रदेश को सौहार्द का देना था संदेश'

नेताओं को परिजनों से मिलने पहुंचे जाप अध्यक्ष: पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सभी नेताओं के परिजनों से मिलकर सांत्वना देने के बाद मीडिया से रूबरू हुए. जहां वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर बरसते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि बिहार के हर सवाल को पॉलिटिकल वेनडेटा मत बनाइये. सभी चीजों को लटकाने का प्रयास मत कीजिए. नहीं तो आप भी लटक जाइएगा. हमेशा नफरत की भाषा मत पैदा कीजिये. उन्होंने रामनवमी के सवाल पर भी बजरंग दल, और विश्व हिंदू परिषद को भी कोसा. उन्होंने यहां तक कहा कि राम किसी के बाप का नहीं है.

"बिहार के हर सवाल को पॉलिटिकल वेनडेटा मत बनाइये. सभी चीजों को लटकाने का प्रयास मत कीजिए. नहीं तो आप भी लटक जाइएगा. हमेशा नफरत की भाषा मत पैदा कीजिये".- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी

सीबीआई और ईडी के मामले पर कहा: उन्होंने लालू यादव के यहां ईडी और सीबीआई के छापेमारी को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई एजेंसी को आरएसएस का एजेंसी मत बनाइये. कर्नाटक में चुनाव हो रहा है, आप टोटल ईडी और सीबीआई को लगा दिए तब भी नहीं जीत पाइएगा. बंगाल में भी तीसरे नंबर पर चले गये. ऐसे चुनाव में जीतने के लिए हिन्दू-मियां करवाता है. इसके अलावे क्या काम है. यदि लालू यादव गलत किये होंगे, तब कोर्ट को तय करने दीजिए. केंद्र की सरकार क्यों 9 साल बाद पॉलिटिकल वेनडेटा बना रही है. जो गलत है, वो है उसपर हमको नहीं बोलना है.

Last Updated : Apr 10, 2023, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.