ETV Bharat / state

सहरसा में DM की अनोखी पहल, उत्पाद विभाग के नए भवन का सिपाही से करवाया उद्घाटन - etv bharat news

सहरसा में उत्पाद विभाग (Saharsa Excise Department) के नए भवन का उद्गाटन हुआ है. एक्साइज डिपार्मेंट के नए भवन का जिला अधिकारी की उपस्थिति में बुजुर्ग उत्पाद सिपाही ने फीता काटकर उद्घाटन किया. महिला बैरक का भी उद्घाटन उत्पाद सिपाही नूनू कुमारी से फीता काटकर डीएम ने करवाया. पढ़ें पूरी खबर...

उत्पाद विभाग के नए भवन का उद्गाटन
उत्पाद विभाग के नए भवन का उद्गाटन
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 8:38 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में उत्पाद विभाग के नए भवन का जिला अधिकारी की उपस्थिति में बुजुर्ग उत्पाद सिपाही ने फीता काटकर (Inauguration Of New Building Of Excise Department) किया. जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद जवान ने फीता काटा. इसे लिए दोनों जवानों ने डीएम को धन्यवाद दिया. जिलाधिकारी आनंद शर्मा (Saharsa DM Anand Sharma) और उत्पाद अधीक्षक राज किशोर प्रसाद सिंह की उपस्थिति में उत्पाद विभाग के नए भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीएम उत्पाद भवन पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए मौजूद उत्पाद कर्मी ने सलामी दिया. जिसके बाद फीता काटने के रश्म की बारी आई.

ये भी पढ़ें- सावधान: शराब पीने वालों के घरों पर उत्पाद विभाग चिपका रहा है पोस्टर, दे रहा है ये सख्त संदेश

उत्पाद विभाग के नए भवन का उद्घाटन : डीएम ने सबसे पहले बुजुर्ग उत्पाद जवान श्यामानंद झा को बुलवाया. फिर उनके हाथ से ही मुख्य भवन का फीता कटवाया.
वहीं, बगल में स्थित महिला बैरक का भी उद्घाटन उत्पाद सिपाही नूनू कुमारी के द्वारा फीता काटकर डीएम द्वारा करवाया गया. डीएम ने बताया कि यह इंटीग्रेटेड कैम्पस के रूप में एक्साइज विभाग होगा. जिसमें कार्यालय भी है. पुलिस और महिला हाजत भी है. महिला के लिए अलग से बैरेक बनाया गया है. यह जो पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर है.

'वहां एक्साइज और मद्य निषेध की टीम है. पूरे टीम को शुभकामना है. बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन विभाग को भी साधुवाद है. जिन्होंने समय से पूर्व ही बिल्डिंग बना कर विभाग को सुपुर्द किया है. यह इंफ्रास्ट्रक्चर अब सहरसा जिले के लिए एवं उत्पाद विभाग के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.' - आनंद शर्मा, जिलाधिकारी

सिपाही ने भवन का किया उद्घाटन : इस मौके पर बीसीडी के कार्यपालक अभियंता महेंद्र कुमार, एसडीओ दीपक कुमार के अलावे उत्पाद विभाग के उत्पाद इंस्पेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव, उत्पाद एसआई मुकेश कुमार, नीलमणि कुमार, बलजीत राय, एएसआई बलजीत राय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, बौआ लाल राय, लालचंद महतो, अरुण कुमार के अलावे संवेदक विपिन सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. मौके पर बीसीडी के कार्यपालक अभियंता महेंद्र कुमार, एसडीओ दीपक कुमार के अलावे उत्पाद विभाग के उत्पाद इंस्पेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव, उत्पाद एसआई मुकेश कुमार, नीलमणि कुमार, बलजीत राय, एएसआई बलजीत राय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, बौआ लाल राय, लालचंद महतो, अरुण कुमार के अलावे संवेदक विपिन सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

सहरसा: बिहार के सहरसा में उत्पाद विभाग के नए भवन का जिला अधिकारी की उपस्थिति में बुजुर्ग उत्पाद सिपाही ने फीता काटकर (Inauguration Of New Building Of Excise Department) किया. जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद जवान ने फीता काटा. इसे लिए दोनों जवानों ने डीएम को धन्यवाद दिया. जिलाधिकारी आनंद शर्मा (Saharsa DM Anand Sharma) और उत्पाद अधीक्षक राज किशोर प्रसाद सिंह की उपस्थिति में उत्पाद विभाग के नए भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीएम उत्पाद भवन पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए मौजूद उत्पाद कर्मी ने सलामी दिया. जिसके बाद फीता काटने के रश्म की बारी आई.

ये भी पढ़ें- सावधान: शराब पीने वालों के घरों पर उत्पाद विभाग चिपका रहा है पोस्टर, दे रहा है ये सख्त संदेश

उत्पाद विभाग के नए भवन का उद्घाटन : डीएम ने सबसे पहले बुजुर्ग उत्पाद जवान श्यामानंद झा को बुलवाया. फिर उनके हाथ से ही मुख्य भवन का फीता कटवाया.
वहीं, बगल में स्थित महिला बैरक का भी उद्घाटन उत्पाद सिपाही नूनू कुमारी के द्वारा फीता काटकर डीएम द्वारा करवाया गया. डीएम ने बताया कि यह इंटीग्रेटेड कैम्पस के रूप में एक्साइज विभाग होगा. जिसमें कार्यालय भी है. पुलिस और महिला हाजत भी है. महिला के लिए अलग से बैरेक बनाया गया है. यह जो पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर है.

'वहां एक्साइज और मद्य निषेध की टीम है. पूरे टीम को शुभकामना है. बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन विभाग को भी साधुवाद है. जिन्होंने समय से पूर्व ही बिल्डिंग बना कर विभाग को सुपुर्द किया है. यह इंफ्रास्ट्रक्चर अब सहरसा जिले के लिए एवं उत्पाद विभाग के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.' - आनंद शर्मा, जिलाधिकारी

सिपाही ने भवन का किया उद्घाटन : इस मौके पर बीसीडी के कार्यपालक अभियंता महेंद्र कुमार, एसडीओ दीपक कुमार के अलावे उत्पाद विभाग के उत्पाद इंस्पेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव, उत्पाद एसआई मुकेश कुमार, नीलमणि कुमार, बलजीत राय, एएसआई बलजीत राय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, बौआ लाल राय, लालचंद महतो, अरुण कुमार के अलावे संवेदक विपिन सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. मौके पर बीसीडी के कार्यपालक अभियंता महेंद्र कुमार, एसडीओ दीपक कुमार के अलावे उत्पाद विभाग के उत्पाद इंस्पेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव, उत्पाद एसआई मुकेश कुमार, नीलमणि कुमार, बलजीत राय, एएसआई बलजीत राय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, बौआ लाल राय, लालचंद महतो, अरुण कुमार के अलावे संवेदक विपिन सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.