सहरसा: बिहार के (Crime in Saharsa) सहरसा में दबंगों का कहर एक परिवार पर टूटा है. यहां दबंगों ने लड़की के साथ छेड़खानी (Girl Molested in Saharsa) किया. पीड़िता ने शोर मचाना शुरू किया तो मौके पर पहुंचे चाचा को दबंगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया हैं. आनन फानन में परिजनों के के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां जख्मी इलाजरत है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : सहरसा में दो बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल दिखा की छिनतई, नकदी व मोबाइल उड़ाए
दबंगों ने लाठी डंडे और रड से मारा : घटना के संबंध में पीड़ित लड़की के चाचा ने बताया कि घटना सहरसा जिले के बनमा इटहरी प्रखंड के बनमा गांव वार्ड नं 11 का है. परिजन ने भरत यादव, राजू यादव,नीतीश कुमार पर लड़की के छेड़खानी करने का विरोध करने पर लाठी डंडे रड से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का आरोप लगाया है.
"सोमवार को भरत यादव मेरी भतीजी के साथ गलत नियत से छेड़खानी कर रहा था. मेरी भतीजी छेड़खानी का विरोध किया और हल्ला करने लगी. जब घटना स्थल पर पहुंचे तो भरत यादव, राजू यादव, नीतीश कुमार ने लाठी डंडे और रड से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया." - पीड़िता के चाचा
ये भी पढ़ें : सहरसा में मधुमक्खी का आतंक: कई लोगों काे अपने डंक से किया परेशान, राहगीरों ने ऐसे बचाई जान
"घटना की सूचना मिली है. घटना इटहरी प्रखंड के बनमा गांव वार्ड नं 11 में हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी." - सुनील भगत, बनमा इटहरी ओपी थानाध्यक्ष