सहरसा: बिजली विभाग की लापरवाही के कारण जिले के लोगों में काफी आक्रोश है. दरअसल, गांधीपथ निवासी विजय साह विद्युत विभाग के मानव बल में कार्यरत थे. कुछ खराबी के कारण वे ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए विद्धुत खंबे पर चढ़े थे. इसी दौरान खंबे में करंट आ गया और उनकी मौत हो गई.
बिजली कर्मी की मौत से रिहायशी इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है. गुस्साए लोगों ने शहर के शंकर चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर विभाग के खिलाफ अगजनी और नारेबाजी की.
पूरा घटनाक्रम
रविवार रात दस बजे के करीब बिजली कर्मी विजय पावर ग्रिड से शट डाउन लेकर रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित एक ट्रांसफार्मर को ठीक कर रहा था. तभी पावर ग्रिड पर तैनात कर्मचारी ने लाइन चालू कर दी. जिस कारण हाईटेंशन करंट लगने से विजय गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गयी.
क्या बोले परिजन?
मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा बिजली विभाग में काम करता था. रात में शट डाउन लेकर काम कर रहा था. इसी दौरान किसी ने लाइन दे दिया. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण विजय की मौत हुई है. वे बिजली विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.