सहरसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथपट्टी इलाके में मंगलवार शाम करीब पांच बजे अज्ञात अपराधियों ने जिले के प्रसिद्ध डेंटिस्ट किशोर कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना उस वक्त हुई जब डॉक्टर अपने कार से सहरसा से अपने ससुराल कटिहार जा रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दिनदहाड़े हुई हत्या की खबर सुनकर घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. घटना की सूचना मिलने के करीब एक घंटे के बाद सदर SDPO प्रभाकर तिवारी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने मृतक के कार से एक लोडेड पिस्टल के अलावा बैग बरामद किया है.
नहीं है लूट का मामला
इस बाबत SDPO प्रभाकर तिवारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कार में कुछ और लोग सवार थे जिसके द्वारा डॉक्टर को पीछे से गोली मारी गई है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है जैसे मृतक का कोई परिचित या विश्वासी ही कार में सवार था और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. साथ ही उन्होंने इसे लूट के मामले से इनकार करते हुए कहा कि मृतक का पर्स व पास में जो भी रुपये थे उनके साथ ही हैं. लेकिन मोबाइल का घटनास्थल से नहीं मिला है.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि डॉक्टर के गर्दन के पीछे व पीठ में दो गोली लगी है जिसके बाद कार के ड्राइविंग सीट पर ही उनकी मौत हो गई. फिलवक्त पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.