सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में बदमाशों ने 23 वर्षीय युवक का मोबाइल लूटने के दौरान गोली मारकर जख्मी (Criminals Shot Youth In Saharsa) कर दिया. युवक की स्थिति गम्भीर बतायी जा रही है. घटना सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गांव के नजदीक की है. पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. घायल युवक का नाम बलराम कुमार है जो सौरबाजार थाना क्षेत्र के गोलमा कांप का रहने वाला है. जख्मी युवक अपने भतीजे के साथ सहरसा आया था और अपनी नानी गांव पदमपुर जा रहा था.
ये भी पढ़ें- स्कूटी से पटना जा रहे युवक को मारी गोली, बदमाश स्कूटी छीनकर फरार
बदमाशों ने युवक को मारी गोली : मिली जानकारी के अनुसार नानी घर जा रहे युवक को बाइक सवार अपराधियों ने उसकी बाइक को रोककर उसका मोबाइल मांगा, जब युवक ने इसका विरोध किया तो पहले अपराधियों ने पैर पर गोली चलाई, संयोग बस पैर में गोली नहीं लगी. उसके बाद फिर अपराधियों ने गोली चलाई जो उसके सीने में लग गयी. उसके बाद अपराधी उसका मोबाइल लूटकर मौके वारदात से फरार हो गए. जख्मी युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
'अस्पताल में इलाज करवाकर नानी गांव पदमपुर जा रहे थे. रास्ते में भेलवा गांव के पास लूटपाट करने वाले लोग पिस्टल सटाकर मोबाइल लूटने लगे. जब लूटने का विरोध किया तो गोली मार दिया और मोबाइल लूटकर फरार हो गए.' - मंजेश कुमार, घायल बलराम कुमार का भतीजा
'सूचना मिली है कि भेलवा गांव के पास एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी है. जख्मी युवक का इलाज करवाया जा रहा है. अपराधी की पहचान कर छापेमारी की जा रही है. गोली मारने की घटना का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चला है. किस वजह से युवक को गोली मारी गयी है, इसका पता लगाया जा रहा है.' - सुधाकर कुमार, सदर थाना अध्य्क्ष