ETV Bharat / state

Saharsa Crime News: कपड़ा व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारियों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन - etv news

सहरसा में अपराधियों ने कपड़े व्यवसायी को गोली मार (Criminals Shot Businessman in Saharsa) दी और बड़े ही आराम से चलते बने. घटना से नाराज व्यापारियों ने मुख्य सड़क को जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

अपराधियों ने कपड़े व्यवसायी को गोली मारी
अपराधियों ने कपड़े व्यवसायी को गोली मारी
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 8:47 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Saharsa) हैं. ताजा घटना में अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी को गोली मार (Criminals Shot Cloth Businessman In Saharsa) दी. बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार की यह घटना बताई जा रही है. घटना से नाराज लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित व्यापारियों का कहना है कि इलाके में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मुख्य सड़क को जामकर व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- सहरसा में बकाया रुपए मांगने आए कोलकाता के व्यापारी के साथ मारपीट, सदर अस्पताल में भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात बेखौफ अपराधियों ने एक कपड़े व्यवसायी के सिर में गोली मार दी और फरार हो गए. घटना से आक्रोशित लोगों ने बरियाही बाजार के मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया. नाराज व्यापारियों का कहना है कि इस इलाके में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. उसके बावजूद पुलिस मुकदर्शक बनी रहती है. कोई ठोस कार्रवाई अपराधियों पर नहीं की जाती है. आलम यह है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं इन जगहों पर होते रहती है.

इलाके के व्यवसायियों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है की व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि और ऐसी घटना ना हो इस पर तुरंत लगाम लगाई जाए. व्यापारियों द्वारा सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया. गौरतलब है कि बिहार के सहरसा जिले में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार स्थित एक दुकान में घुसकर कपड़ा व्यवसायी को गोली मार दी थी. गोली व्यवसायी के सिर में लगी है. स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- सहरसा में दोस्त ने ली युवक की जान, चलती ट्रेन के आगे धक्का देकर गिराया

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Saharsa) हैं. ताजा घटना में अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी को गोली मार (Criminals Shot Cloth Businessman In Saharsa) दी. बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार की यह घटना बताई जा रही है. घटना से नाराज लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित व्यापारियों का कहना है कि इलाके में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मुख्य सड़क को जामकर व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- सहरसा में बकाया रुपए मांगने आए कोलकाता के व्यापारी के साथ मारपीट, सदर अस्पताल में भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात बेखौफ अपराधियों ने एक कपड़े व्यवसायी के सिर में गोली मार दी और फरार हो गए. घटना से आक्रोशित लोगों ने बरियाही बाजार के मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया. नाराज व्यापारियों का कहना है कि इस इलाके में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. उसके बावजूद पुलिस मुकदर्शक बनी रहती है. कोई ठोस कार्रवाई अपराधियों पर नहीं की जाती है. आलम यह है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं इन जगहों पर होते रहती है.

इलाके के व्यवसायियों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है की व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि और ऐसी घटना ना हो इस पर तुरंत लगाम लगाई जाए. व्यापारियों द्वारा सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया. गौरतलब है कि बिहार के सहरसा जिले में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार स्थित एक दुकान में घुसकर कपड़ा व्यवसायी को गोली मार दी थी. गोली व्यवसायी के सिर में लगी है. स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- सहरसा में दोस्त ने ली युवक की जान, चलती ट्रेन के आगे धक्का देकर गिराया

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.