सहरसा : बिहार के सहरसा में बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आज सोमवार को लूट के दौरान बेखौफ बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक गोली मार दी. गोली युवक के पीठ में लगी है. गोली मारने के बाद मौके वारदात से अपराधी फरार हो गये. वहीं जख्मी युवक अवस्था में बिहरा थाना पहुंचकर पुलिस को अपना बयान भी दिया.
ये भी पढ़ें: सहरसाः नजर मिलाने पर युवक ने छात्र को मार दी गोली
पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती : घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी युवक को बिहरा थाना की पुलिस की मदद से सदर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन परिजन सहरसा में ही निजी क्लिनिक में करवाया भर्ती करवाया. घटना सहरसा जिले के बिहरा थाना के ब्लॉक रोड स्थित चिमनी के पास की है. पुलिस जांच में जुट गई है.
"मेरे चाचा अपनी लड़की का आधार कार्ड सुधारवाने के लिए सत्तर कटैया ब्लॉक जा रहे थे. उसी दौरान अज्ञात दो अपराधियों ने लूटने की नीयत से नजदीक आये और लूटने का प्रयास करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी."- सूरज कुमार झा, भतीजा
"लूटपाट के दौरान एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी है. अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- अकमल हुसैन, बिहरा थानाध्य्क्ष
पीठ में मारी गोली: जख्मी युवक की पहचान 38 वर्षीय रूपेश कुमार झा के रूप में की गई है. वह बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव वार्ड नं 3 का रहने वाला है. सोमवार को रूपेश झा अपनी लड़की का आधार कार्ड सुधारवाने के लिए सत्तर कटैया ब्लॉक जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में ब्लॉक रोड स्थित चिमनी के पास दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया. जब रूपेश झा ने विरोध किया गया तो अपराधियों ने पीठ में गोली मारकर जख्मी कर फरार हो गया.
पुलिस में मामला दर्ज: जख्मी के भतीजे सूरज कुमार झा ने बताया कि मेरे चाचा ने लूट का विरोध किया तो अपराधी मेरे चाचा के पीठ में गोली मारकर जख्मी कर दिया. दोनो अपराधी मौके वारदात से घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. वहीं जख्मी अवस्था में चाचा रूपेश कुमार झा बिहरा थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया और पुलिस को बयान भी दिया.